अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के विरोध में न्यायिक किया बहिष्कार
विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव प्रयागराज। तहसील कोरांव में पदस्थ तहसीलदार अजय संतोषी के कार्यशैली से नाराज अधिवक्ताओं ने बार के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता ललन तिवारी के नेतृत्व में न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया । इस दौरान अधिवक्ताओं द्वारा तहसीलदार के सम्मुख जमकर नारेबाजी की गई और खुलेआम भ्रष्ट्राचार का आरोप लगाया। अधिवक्ताओं का कहना है तहसीलदार द्वारा सामान्य वर्ग के ईडब्ल्यूएस में जूनियर अधिवक्ताओं को परेशान किया जा रहा जो की तहसीलदार के सवर्ण विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।
इसके साथ ही तहसीलदार द्वारा न्यायिक कार्यों में विधि विरुद्ध आदेश पारित किया जा रहा है। जो वाद स्थानांतरण हेतु लंबित है उनमें भी मनमानी तरीके से आदेश पारित करने की कोशिश की जा रही है साथ ही आदेश के लिए सुरक्षित फाइलों में मनमानी रकम न मिलने पर फाइलों में पुनः तारीख लगा दिया जा रहा है।अविवादित फाइलों का निस्तारण नहीं किया जा रहा है, जो वाद उच्च न्यायालय के डायरेक्शन में या कंटेंप्ट में है उनमें सुनवाई के बजाय सामान्य वाद में डे बाई डे तारीख लगाई जा रही, साथ ही अधिवक्ताओं से अभद्रता की जाती है ।
पूर्व अध्यक्ष ललन तिवारी ने चेतावनी दी है की अगर 3 दिन के भीतर तहसीलदार का स्थानांतरण नही होता तो सोमवार से पूरे तहसील की तालाबंदी की जाएगी। ज्ञात हो की तहसीलदार की कार्यप्रणाली से नाराज अधिवक्ता विगत 23 दिसंबर से न्यायिक बहिष्कार पर है इस दौरान एसडीएम न्यायालय में कामकाज होता है किंतु तहसीलदार के अड़ियल रवैए की वजह से तहसीलदार न्यायालय का कामकाज बंद है ।
Feb 16 2024, 11:42