छोटे नोट्स बनाकर पढ़ें, अंग्रेजी में मिलेंगे अंक
नितेश श्रीवास्तव,भदोही।यूपी बोर्ड के छात्र-छात्राओं को अंग्रेजों समझ तो आ जाती है लेकिन लिखने में दिक्कत होती है। उन्हें सीन - अनसीन पैसेज, निबंध,पत्र कविताएं समेत पूरा पाठ्यक्रम पढ़ना होता है। अब वह क्या करें पढ़ें और क्या न पढ़ें इसका रहता है।
ऐसे में छात्र - छात्राओं को विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं अंग्रेजी के प्रवक्ता विजय सिंह यादव ने बताया कि अंग्रेजी विषय की तैयारी के लिएसबसे पहले रिवाइज सिलेबस को अच्छे से अध्ययन करना होगा। उसके पैटर्न को समझना होगा।
माॅडल प्रश्न पत्र को नियमित हल कर लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि टर्म -1 तथा टर्म -2 की अलग-अलग प्लानिंग करनी चाहिए। छोटे - छोटे नोट्स बनाकर उसके स्मरण कराना चाहिए। सभी अध्ययनों के प्रश्नों को लिख लिखकर याद करना चाहिए। अधिक मार्क्स के लिए अंग्रेजी व्याकरण पर विशेष ध्यान देना होगा।
करें अंग्रेजी की तैयारी
रिवाइज सिलेबस का अच्छे से अध्ययन करें
माॅडल पेपर को भी साॅल्व कर अभ्यास करें
छोटे-छोटे नोट्स बनाकर उसको करें स्मरण
प्रश्नों को कंठस्थ करने के साथ ही अच्छी तरह से पढ़कर समझ लें।
Feb 15 2024, 17:53