आपदाओं से निपटने के लिए कर्मचारियों को किया प्रशिक्षित
कमलेश मेहरोत्रा, लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण में क्रम में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है।शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग तथा ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षित करने के उपरांत बृहस्पतिवार को राजस्व विभाग के कर्मचारियों को आपदा से निपटने की जानकारी दी गई।
आपदा प्रबंधन के विशेषज्ञ एवं प्रशिक्षक बी डी भार्गव ने प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार की आपदाओं से निपटने हेतु पूर्व तैयारी तथा बचाव की जानकारी दी, इस मौके पर बाढ़, भूकम्प, सूखा, भूस्खलन, नाव दुर्घटना सर्पदंश तथा ओलावृष्टि आदि आपदाओं के समय जन धन की हानि को कम करने वाली पूर्व तैयारी के बारे में विस्तार से चर्चा की।
प्रतिभागियों को डेमो भी कराया गया। इस मौके पर कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ शुक्ला, लेखाकार सुनील तिवारी तथा कृष्ण मोहन ने प्रशिक्षण में तकनीकी सहयोग प्रदान किया। प्रशिक्षण में प्रोजेक्टर के माध्यम से आडियो वीडियो की मदद से भी महत्वपूर्ण प्रस्तुति दी गई।
Feb 15 2024, 17:49