आजमगढ़ : पुलिस को गुमराह कर फर्जी मुकदमा पंजीकृत कराने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
के एम उपाध्याय,निजामाबाद ( आजमगढ़ ) । सरायमीर थाने के खानपुर गांव निवासी श्रीकान्त यादव पुत्र हनुमान यादव सरायमीर थाने पर तहरीर दिया था 24 जनवरी को मेरा भाई अरविंद ठेला लेकर बगीचे में कुश लेने गया था। जमीनी रंजिश के चलते गांव के रजनीकान्त पुत्र पुलावन, रामाश्रय पुत्र बीरबल, रमेश पुत्र बीरबल निरज पुत्र छोटेलाल द्वारा मेरे भाई को दौड़ा लिये। तथा रजनीकान्त उपरोक्त अपने हाथ में लिए कट्टे से गोली मार दिया । जिससे मेरे भाई के बाँऐ पैर में गोली लगी हैं।
उपरोक्त लोगो ने धमकी देते हुऐ मौके से भाग गऐ। तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत करके छानबीन में जुट गई। विवेचना व0उ0नि0 योगेन्द्र कुमार द्वारा सम्पादित की गयी।
विवेचना के दौरान मेडिकल रिपोर्ट, एक्स-रे रिपोर्ट, डाक्टर का बयान, तथा अन्य गवाहों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में वादी मुकदमा व उसके भाई अरविन्द यादव द्वारा एक योजना के तहत मनगढ़न्त कहानी बनाकर मुकदमा लिखवाया गया था ।
जिस पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 307 भादवि का विलोप करते हुये धारा 195 भादवि की बढ़ोत्तरी किया गया अग्रिम विवेचना मुकदमा उपरोक्त मे धारा 195/506/34 भादवि राज्य द्वारा व0उ0नि0 योगेन्द्र कुमार बनाम 1. श्रीकान्त यादव पुर स्व0 हनुमान यादव 2. अरविन्द यादव पुत्र स्व0 हनुमान यादव के विरुद्ध सम्पादित की जा रही है।
पुलिस ने वादी को फर्जी मुकदमा दर्ज कराने के आरोप में गिरफ़्तार कर चालान कर दिया।
Feb 15 2024, 17:26