पुलवामा आतंकी हमला में शहीद हुए जवानों की याद में बिहिप और बजरंग दल द्वारा ब्लड डोनेट कैंप का हुआ आयोजन
कटिहार : पुलवामा आतंकी हमला 14 फरवरी, 2019 को हुआ था। इसे भारत पर हुए सबसे खराब आतंकी हमलों में से एक माना जाता है। इस काले दिन आतंकियों ने 200 किलो विस्फोटकों के लदे वाहन के जरिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले को निशाना बनाया। आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 35 घायल हुए थे। सीआरपीएफ के काफिले में 78 गाड़ियां थीं, जिसमें 2500 से ज्यादा जवान सफर कर रहे थे।
हर साल इस दिन पुलवामा में शहीद हुए जवानों को याद कर उनकी शहादत को नमन किया जाता है।
पुलवामा शहीदों के शहादत की याद में कटिहार में मेगा ब्लड डोनेट कैंप का आयोजन हुआ। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा आयोजित इस ब्लड डोनेट कैंप में बड़ी संख्या में महिला और पुरुषों ने रक्तदान किया।
सभी ने कहा कि देश के प्रति देश प्रेम के भावना जाहिर करने के लिए यह एक बेहतर तरीका हैं इसलिए बड़ी संख्या में लोगों ने इस रक्तदान शिविर में भाग लिया।
कटिहार से श्याम
Feb 15 2024, 10:05