राईन गर्ल्स इंटर कालेज में शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी और वार्षिक उत्सव सम्पन्न
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय राईन गर्ल्स इंटर कालेज में शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी और वार्षिक उत्सव का किया गया आयोजन। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ शिक्षक, शायर अनवर अली थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेड आर रहमानी एडवोकेट ने की। गोष्ठी में वक्ताओं ने वर्तमान समय में शिक्षा के महत्व पर चर्चा कर प्रकाश डाला। इस अवसर पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर मेधावी छात्रों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनवर अली ने शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि, बदलते परिवेश में शिक्षा का आधुनिकीरण एक महत्वपूर्ण मुद्दा है क्योंकि आज, जमाने की रफ्तार से कदम से कदम मिलाकर चलकर ही सफलता पा सकते हैं। आज के दौर में शिक्षित होना ही काफी नहीं है बल्कि शैक्षिक गुणवत्ता भी आवश्यक है, हम सबका दायित्व है कि देश और समाज के विकास के लिए अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के अवसर प्रदान करें ।
कॉलेज के प्रबंधक आमिर जमाल ने गोष्टी को संबोधित करते हुए कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति संवेदनशील रहे उनका सही मार्गदर्शन कर शिक्षा के अवसर प्रदान करें तभी नई पीढ़ी पढ़ लिखकर होनहार बनेगी। संगोष्ठी को जेड,आर, रहमानी , अधिवक्ता जावेद आलम, राजीउद्दीनअंसारी, हाफिज तारिक, भारत सिंह, मोहम्मद नईम , मोहम्मद सलीम , कैसर अली आदि ने भी संबोधित किया। अमरीन नाज ने उपस्थित जनों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में अभिभावक, छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित थे।
Feb 14 2024, 20:07