बसंत पंचमी पर्व पर गुरुकुलों में हुआ जनेऊ संस्कार
विवेक शास्त्री,नैमिषारण्य सीतापुर।सरस्वती देवी के पूजन पर्व बसंत पंचमी के अवसर पर नैमिष के विद्यालय में सरस्वती पूजन हुआ । इस अवसर पर गुरुकुलों ब्राह्मण बालकों का यज्ञोपवीत संस्कार भी सम्पन्न कराया गया ।
पहला आश्रम स्थित गोपाल दास वेद वेदांग संस्कृत माध्यमिक विद्यालय में चौरासी कोसीय परिक्रमा समिति अध्यक्ष एवं विद्यालय प्रबंधक महंत नारायण दास के सानिध्य में 51 ब्राह्मण बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार किया गया । महंत जी के द्वारा बच्चों को अंगवस्त्र भी वितरित किया गया ।
इस अवसर पर आचार्य राम लखन द्विवेदी उपस्थित रहे । आत्मानन्द संस्कृत शिक्षण संस्थान में संस्थापक आचार्य सर्वेश शुक्ल द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में 31बालकों को वैदिक विधि से यज्ञोपवीत संस्कार में सम्मिलित किया गया ।
जिसमें संरक्षक राम किशोर दीक्षित, स्वदेश शुक्ल उपस्थित रहे । श्री त्रिपुर सुंदरी संस्कृत विद्यापीठ मे आचार्य दीपक अवस्थी के द्वारा 65संस्कार सम्पन्न हुए इस अवसर पर कुमार विश्वास के माता पिता मौजूद रहे, वही बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने चक्र तीर्थ, गोमती नदी में स्नान कर माँ ललिता देवी, हनुमान गढ़ी, व्यास गद्दी, देवदेवेश्वर का दर्शन पूजन किया इस अवसर पर राम चरित मानस का अखंड पाठ हुआl
"जाम की झाम से जूझते रहे श्रद्धालु"
बसंत पंचमी पर को देखते हुए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी जिससे चौराहे पर गाड़ियों की जाम लगी रही जिसको हटाने में स्थानीय पुलिस को काफी मशक्क्त करनी पड़ी ।
Feb 14 2024, 19:29