हजारीबाग सांसद-विधायक ने कटकमदाग प्रखंड में 85 लाख के विकास योजनाओं का किया शिलान्यास
हजारीबाग: बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र में हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा और हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने संयुक्त रूप से 85 लख रुपए की विकास योजनाओं की आधारशिला रखी। सांसद- विधायक ने संयुक्त रूप से कटकम डाक प्रखंड क्षेत्र के ढेंगुरा पंचायत का दौरा किया और स्थानीय लोगों के बीच पहुंचकर पिछले करीब 10 सालों में हुए मोदी सरकार के विकास योजनाओं को रखा और लोगों की समस्याओं से भी रूबरू हुए।
नेताद्वय ने कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र के ग्राम सिरसी में पीएम-एबीएचआईएम मद अंतर्गत करीब करीब 55 लाख की लागत से यहां बनने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर और शिलापट्ट का अनावरण कर किया। तत्पश्चात दोनों नेता ग्राम ढेंगूरा पहुंचे और यहां स्थित बिरहोर टांडा में ग्रामीण विकास विभाग ग्रामीण कार्य मामले के पीएम-एबीएचआईएम मद अंतर्गत करीब करीब 30 लाख की लागत से प्राथमिक विद्यालय से आंगनबाड़ी तक फेंसिंग का निर्माण कार्य का आधारशिला नारियल फोड़कर और शिलापट्ट का अनावरण कर रखा। फेंसिंग कार्य के तहत यहां करीब 6 एकड़ भूखंड में पहले बिरहोर टांडा को कांटेदार तार से घेराबंदी करना है ।
मौके पर हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार पिछले 10 वर्षों में हजारीबाग विधानसभा विकास के क्षेत्र में अव्वल रहा है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ विकास के कई कार्य के द्वारा कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं। उन्होंने इसके लिए विधायक मनीष जायसवाल को विशेष धन्यवाद दिया।
हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे जो जिम्मेवारी दी उसके ईमानदारी पूर्वक निर्वहन का हमेशा प्रयत्न करता हूं।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग प्रखंड विकास के मामले में सबसे पिछड़ा था लेकिन पिछले 10 वर्षों में यहां विकास की गंगा बही और अब यह प्रखंड विकास के क्षेत्र में काफी आगे पहुंच गया है ।
Feb 14 2024, 18:42