पूर्णियां विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में ओरिएंटेशन सह फ्रेशर पार्टी का किया गया आयोजन
पूर्णियां - पूर्णियां विश्वविद्यालय के कॉमर्स एंड मैनेजमेंट विभाग में स्नातकोत्तर सत्र 2023-2025 के नये विद्यार्थियों तथा विभाग के नये विभागाध्यक्ष के स्वागत के लिए ओरिएंटेशन सह फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन स्नातकोत्तर 2022-2024 के छात्रों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट विभाग के फैकल्टी मुकेश पासवान के वक्तव्य से हुआ।
मुकेश ने नये विभागाध्यक्ष का अभिवादन किया तथा उन्होंने छात्र-छात्राओं को अनुशासन में रहने के गुणों से अवगत कराया। साथ ही जूनियर एवं सीनियर छात्रों को एक दूसरे को आदर करने को कहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के नये विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ० नरेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र अपना लक्ष्य बनायें तथा उसे पाने का निरंतर प्रयास करते रहे। उन्होंने छात्रों को प्रतिदिन कक्षा में उपस्थित होने को कहा जिससे छात्रों की समावेशी विकाश हो सके। पढ़ने के साथ - साथ उन्होंने लिखने पर जोड़ दिया। उन्होंने विभाग में वर्ग कक्ष , फैकल्टी की कमी बताई तथा विश्वविद्यालय से छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं की कमी को दूर करने के आश्वासन दिए।
इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं ने मिलकर केक काटे और नये विभागाध्यक्ष का स्वागत किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से नये और पुराने छात्रो ने परिचय के द्वारा एक दूसरे के साथ आपसी तालमेल, भाईचारा और स्नेह का परिचय दिया तथा सीनियर्स छात्रों द्वारा सभी जूनियर्स छात्रों को गिफ़्ट भी दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ विद्यार्थी शिवम साहा, मनीषा कुमारी और दिगम्बर कुमार ने किया। कार्यक्रम के समापन पर फैकल्टी डॉ० भरत कुमार मेहेर द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। श्री मेहेर ने नए विभागाध्यक्ष का स्वागत किया। उन्होंने नये विभागाध्यक्ष से आशा व्यक्त करते हुए कहा की जल्द से जल्द छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं की कमी की पूर्ति की जाएगी। श्री मेहेर ने बताया कि इस तरह की कार्यक्रम पहली बार आयोजित की गई है जिसके लिए उन्होंने सत्र 2022-2024 के छात्रों को शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए सभी छात्र-छात्रओं के उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी। उन्होंने छात्रों को ईमानदारी से पढ़ाई करने की हिदायत भी दी।
इस कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ० नरेंद्र कुमार के साथ साथ विभाग के फैकल्टी श्री मुकेश पासवान, डॉ० भरत कुमार मेहेर, इंटर्नशिप फैकल्टी सुश्री खुशी सिंह एवं स्नातकोत्तर वाणिज्य के सभी छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
पूर्णिया से जेपी मिश्र
Feb 14 2024, 18:41