चंदौली: तीन माह से वेतन भुगतान ना होने से आक्रोशित पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ ने दिया धरना
अशोक कुमार जायसवाल,पीडीडीयूनगर। अंतर्गत विद्युत - वितरण खण्ड मुगलसराय के पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ धरने पर हैं। बता दें कि उक्त खंड में कार्यरत कैश काउंटर आपरेटर का तीन माह से वेतन भुगतान नहीं हुआ है। वेतन भुगतान नहीं होने की दशा में कार्यरत मजदूर आर्थिक संकट से जूझ रहें हैं। वेतन भुगतान के बाबत कई बार अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खण्ड मुगलसराय से अनुरोध करने के पश्चात भी समस्या का समाधान ना हो पाने के कारण विवश होकर सभी कैश काउंटर आपरेटर पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ के बैनर तले काउंटर बंद कर धरनारत हो उठे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक वेतन भुगतान सुनिश्चित नही होगा धरना जारी रहेगा।
धरना प्रदर्शन के दौरान उपस्थित संतोष तिवारी ने बताया कि बुधवार से हम सभी संविदा विद्युत कर्मी वेतन भुगतान की मांग को लेकर धरनारत हैं। शासन की तरफ से भुगतान होने के बाद ही धरना समाप्त होगा। इस दौरान वेतन भुगतान नहीं होने की तिथि तक पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ से जुड़े विद्युत कर्मीयों धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं काउंटर आपरेटर शौकत खान ने बताया कि तीन माह से वेतन भुगतान नहीं होने की दशा में हम आर्थिक संकट से जूझ रहें हैं।
लगातार वेतन भुगतान के बाबत अधिशासी अभियंता से मांग की गई लेकिन उच्चाधिकारियों ने मांग की अनसुना कर दिया। लिहाजा विद्युत संविदा मजदूर संघ के कर्मी आंदोलन की राह अपनाए हुए हैं। वेतन भुगतान होने की दशा में ही धरना समाप्त होगा।इस दौरान पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ से जुड़े कैश आपरेटर शौकत खान, आदर्श मन्यु साहनी, अनिल वाल, अजय श्रीवास्तव, विनीत कुमार, सत्यप्रकाश सिंह मौर्य, संतोष तिवारी समेत अन्य विद्युत कर्मी उपस्थित रहे।
Feb 14 2024, 17:18