दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत मेले का आयोजन
अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली /नियामताबाद। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला के द्वितीय चरण खण्ड परिसर के सभागार में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेला में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन,दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना एवं आई0टी0आई0 के 140 से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेला का उद्धाटन खण्ड विकास अधिकारी नियामताबाद शरदचन्द्र शुक्ला, प्रधानाचार्य राजकीय आई0टी0आई रेवसा अजय कुमार एवं स्थानीय प्रधान,जनप्रतिनिधि महेन्द्र कुमार द्वारा किया गया।
उन्होंने रोजगार मेले मेेें प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जनपद में विकास खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाला नियमताबाद में यह दूसरा रोजगार मेला है जो कि शासन एवं प्रशासन की एक महत्वपूर्ण पहल है जिससे यहां के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सके। उन्होंने रोजगार मेला में चयनित अभ्यर्थियों को अवसर का लाभ उठाकर संघर्ष करते हुए अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। युवा रोजगार प्राप्त कर अपने कैरियर की शुरूआत करें व अपने परिवार के साथ-साथ देश के आर्थिक विकास में सहयोगी बने।
इस रोजागर मेला में मुख्य रूप से रचित इन्टरप्राइजेस, एस0जे0 इन्टरप्राइजेस, काम्सकोप प्रा0 लि0, नवभारत फर्टिलाइजर, एस0बी0आई लाईफ इन्श्योरेंस, वोन इण्डिया सहित 08 कम्पनियों द्वारा कुल 62 अभ्यर्थियों को जाॅब आफर प्रदान किया गया। इस मौके पर आनंद कुमार श्रीवास्तव, कार्यदेशक राजकीय आई0टी0आई0,अमित कुमार श्रीवास्तव डी0एस0एम0, शशिकान्त सिंह डी0पी0एम0,डी0डी0यू0- जी0के0वाई0, सुरेश गुप्ता जिला कार्यालय प्रभारी भाजपा ओ0बी0सी0 मोर्चा,जयानन्द यादव, व अन्य लोग उपस्थित रहें। आगामी रोजगार मेला दिनांक 14 फरवरी, 2024 को चन्दौली सदर विकास खण्ड परिसर में आयोजित होगा।
Feb 14 2024, 16:10