एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर बुधवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया ,जिसमें ग्राम प्रधानों और पंचायत सचिवों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में आपदाओं के प्रकार,आपदा प्रबंधन की आवश्यकता,उपयोगिता तथा पूर्व तैयारी आदि विषयों पर चर्चा की गई और प्रतिभागियों को माकड्रिल भी कराया गया।
आपदा प्रबंधन के विशेषज्ञ एवं प्रशिक्षक बी डी भार्गव ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि, प्राकृतिक आपदाएं और दुर्घटनाओं को रोका तो नहीं जा सकता है, लेकिन प्रशिक्षित हो कर पूर्व तैयारी करके, आपदा से होने वाले जान और माल के नुकसान को कम अवश्य किया जा सकता है इसलिए सरकार समाज के सभी वर्गों को प्रशिक्षण दे कर प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए जागरूक कर रही है आप सभी लोग प्रशिक्षण में प्राप्त अनुभव और जानकारियों को अपने व्यवहार में लाकर अधिक से अधिक लोगों को आपदा से निपटने की जानकारी प्रदान करें।
इस मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान और पंचायत सचिवों को भूस्खलन ,भूकम्प,सूखा, बाढ़, आकाशीय बिजली, सर्पदंश، नाव दुर्घटना, अग्निकांड आदि आपदाओं से बचाव और पूर्व तैयारी के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में के आर पी अनवर अली, ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा,मेढ़ी लाल , मोहम्मद सिद्दीक, कमलेश, विवेक कुमार, जमील अहमद आदि ने भी अपने विचार और अनुभव प्रस्तुत किए। कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ शुक्ला, शिक्षक प्रदीप कुमार वर्मा तथा कृष्ण मोहन ने प्रशिक्षण में तकनीकी सपोर्ट प्रदान किया।
Feb 14 2024, 16:06