मैट्रिक परीक्षा की तैयारी पूरी:जूता-मोजा पहनकर एंट्री पर लगी रोक, 37 केंद्रों पर 54 हजार 919 परीक्षार्थी होंगे शामिल
बेगूसराय : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 15 फरवरी से आयोजित किए जाने वाले मैट्रिक परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले के 37 केंद्रों पर होने वाले इस परीक्षा में 54919 परीक्षार्थी शामिल होंगे।कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर बड़ी संख्या में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बलों को लगाया गया है। परीक्षा में विधि व्यवस्था संधारण सहित अन्य मुद्दों को लेकर डीएम रोशन कुशवाहा ने आज कंकौल स्थित प्रेक्षागृह में ब्रीफिंग किया।
डीएम ने कहा कि परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश मिलेगा।
परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहनकर प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने को लेकर परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड एवं शरीर की गहन जांच परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर किया जायेगा। परीक्षा भवन के अंदर मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री आदि ले जाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने परीक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। ब्रीफिंग में एसपी मनीष, एडीएम राजेश कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी शर्मिला राय सहित संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे।
15 से 23 फरवरी तक दोनों पालियों में सामान विषय की परीक्षा होगी। 15 मातृभाषा, 16 फरवरी को गणित, 17 फरवरी को द्वितीय मातृभाषा, 19 फरवरी को सामाजिक विज्ञान, 20 फरवरी को विज्ञान, 21 फरवरी को अंग्रेजी, 22 फरवरी को दोनों पालियों में एच्छिक विषय एवं 23 फरवरी को व्यवसायिक विषय की परीक्षा होगी।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Feb 14 2024, 11:10