रोजगार मेले में 143 युवाओं को मिली नौकरी
![]()
अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय नियामताबाद।ग्रामीण कौशल्य योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला के द्वितीय चरण में सोमवार को विकास खण्ड सकलडीहा में राजकीय आईटीआई परिसर रेवसा में रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
इस रोजगार मेला में कौशल विकास मिशन,दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना,आईटीआईएवं सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत 200 से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेला का उद्धाटन प्रधानाचार्य अजय कुमार एवं भाजपा कार्यालय प्रभारी ओबीसी मोर्चा सुरेश गुप्ता द्वारा किया गया। सुरेश गुप्ता ने कहा कि इन्होंने रोजगार मेले मेेें प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा गया कि जनपद में विकास खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाला यह रोजगार मेला शासन की रोजगार से जोड़ने की एक महत्वपूर्ण पहल है।
जिससे अधिक से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। शासन की मंशा है कि युवाओं को रोजगार मिले और दूर दराज क्षेत्रो में इनको ना जाना पड़े। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्वेसकार्प टाटा मोटर्स (सानंद), डिक्सन, नवभारत फर्टिलाइजर, एस0बी0आई लाईफ इन्श्योरेंस, वोन इण्डिया सहित 12 कम्पनियों द्वारा कुल 143 अभ्यर्थियों को जाॅब आफर प्रदान किया गया। इस अवसर पर आनंद कुमार श्रीवास्तव कार्यदेशक राजकीय आई0टी0आई0,अमित कुमार श्रीवास्तव,शशिकान्त सिंह आकांक्षा सिंह , जयानन्द यादव, रवि प्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।








अशोक कुमार जायसवाल



Feb 14 2024, 09:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k