कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड परसेंडी परिसर में मंगलवार को जन मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुनील वर्मा ने इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उपस्थित लोगों से उसका लाभ उठाने की अपील की।
आगामी लोकसभा चुनाव में अबकी बार चार सौ पार के साथ एक बार फिर भाजपा का परचम लहराने की अपील की। इस मौके पर उदित वाजपेई जिला मंत्री, राजेंद्र राजवंशी ब्लॉक प्रमुख, अनूप श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष की उपस्थिति में 500 से अधिक लोगों ने विकास क्षेत्र बेहटा, लहरपुर, सकरन, परसेंडी के समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता ग्रहण की तथा नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प भी लिया।
भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता स्वीकार करने वालों में सरदार मंजीत सिंह प्रधान, फारूक प्रधान ताल गांव, चेतराम, ज्ञानेंद्र चौधरी, सरदार गुरमेल सिंह, देवेंद्र सिंह, इरफान, कमलेश जायसवाल, वीरेंद्र प्रधान, देशराज प्रधान, रामखेलावन आदि प्रमुख थे।
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय तहसील प्रांगण में तहसीलदार के विरुद्ध चल रहे धरना प्रदर्शन को समर्थन देने के उद्देश्य से जिला लेखपाल संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार यादव के आवाहन पर जिले की सभी तहसीलों पर लेखपालों ने धरना प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार किया। मंगलवार को आठवें दिन भी स्थानीय लेखपालों ने अपनी मांगों के समर्थन में जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया।
घोषणा की कि जब तक तहसीलदार का लहरपुर से स्थानांतरण नहीं किया जाता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। ज्ञातव्य है कि, लेखपालों के विरुद्ध अमानवीय ,अभद्र व असंसदीय व्यवहार राजस्व निरीक्षक के द्वारा किए जाने पर लेखपालों ने तहसीलदार से न्याय के लिए मांग पत्र दिया था , जिस पर तहसीलदार ने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर लेखपाल संवर्ग के मान सम्मान को ठेस पहचाने, न्याय के सिद्धांत के विपरीत मांग पत्र पर प्रतिक्रिया दी थी, जिससे लेखपाल संवर्ग के मान सम्मान पर हुए आघात के चलते विगत मंगलवार से अनवरत लेखपाल संघ की स्थानीय शाखा के आवाहन पर पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
धरने की आठवें दिन मंगलवार को लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष के आवाहन पर जिले की समस्त तहसीलों के लेखपालों ने धरना प्रदर्शन किया और लहरपुर तहसीलदार को हटाए जाने की मांग की। इस संबंध में लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार यादव ने बताया कि जिले की सभी तहसीलों पर तहसीलदार लहरपुर की हटाए जाने तक अनवरत धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
छात्र छात्राओं को कुष्ठ रोग के लक्षणों से कराया अवगत
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्य तिथि से चल रहे स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय बसंतीपुर एवं विकासखंड परसेंडी के ग्राम बाबूगंज स्थित कृष्ण कृपा ज्ञानस्थली इंटर कॉलेज व परसेंडी पुरवा प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं को कुष्ठ रोग के लक्षणों की जानकारी देते हुए उनसे भेदभाव न करने की अपील की गई व उन्हें इलाज हेतु स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाने तथा मुख्यधारा में लाने के लिए हर संभव प्रयास के लिए संकल्प दिलाया गया।
इस मौके पर परसेंडी ब्लॉक के श्री कृष्ण कृपा ज्ञानस्थली इंटर कॉलेज में उपस्थित प्रबंधक , प्रधानाचार्य , शिक्षकों तथा छात्र छात्रोंओ को जिला अधिकारी का संदेश पढ़कर सुनाया गया जिसे सभी छात्र छात्राओं ने दोहराया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संजय वर्मा पीएमडब्ल्यू व आशुतोष जोशी ने बताया कि कुष्ठ रोगी की पहचान करना बहुत ही आसान है हमें कुष्ठ रोगियों को खोज कर जल्दी से जल्दी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचना है।
जिससे उनका समय रहते उपचार हो सके व दिव्यांगता से बचाया जा सके साथ ही कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति से व उनके परिवार के सदस्यों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव न करने की शपथ दिलाई एवं कुष्ठ रोगियों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए अपना पूरा योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया।
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय तहसील प्रांगण में तहसील क्षेत्र के लेखपालों के द्वारा तहसीलदार के विरुद्ध चल रहे धरना प्रदर्शन के सातवें दिन सोमवार तक कोई भी कार्रवाई न होने से अपना धरना प्रदर्शन जारी रख्खा।
ज्ञातव्य है कि है विगत 6 फरवरी मंगलवार से लेखपाल संघ के आवाहन पर तहसीलदार लहरपुर के विरुद्ध अनवरत धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। स्थानीय लेखपाल संघ शाखा के अध्यक्ष अवध यादव ने बताया कि जब तक तहसीलदार का लहरपुर से स्थानांतरण नहीं किया जाता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा उन्होंने बताया कि समस्या को लेकर लेखपालों का एक शिष्टमंडल सोमवार शाम को जिलाधिकारी से मिलकर अपना पक्ष रखेगा।
*सुधाकर मिश्र को लहरपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर क्षेत्र में हर्ष की लहर*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय की संस्तुति पर अनिल यादव महासचिव संगठन ने क्षेत्र के ग्राम ढखेरा निवासी पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष एवं ब्राह्मण चेतना परिषद के मंडल प्रभारी सुधाकर मिश्र को लहरपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर क्षेत्र में हर्ष की लहर।
इसी क्रम में नगर के कृष्ण कुमार मेहरोत्रा कन्हैया जी को एक बार फिर जिला महासचिव मनोनीत किए जाने पर डॉ विनोद दीक्षित, हाजी सिराज अहमद ,लल्लू राम शुक्ला, विनय त्रिपाठी, राधेश्याम चौधरी, शीलू शुक्ला आदि ने हर्ष व्यक्त किया।
अपने मनोनयन पर सुधाकर मिश्रा एवं कन्हैया जी मेहरोत्रा ने कहा कि उनका उद्देश्य संगठन को मजबूत बना कर घर-घर कांग्रेस की कल्याणकारी नीतियों को पहुंचना है।
शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) एक ब्यक्ति ने दो लोगों पर अपनी नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुये पुलिस को तहरीर दी है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है |
सकरन थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी शनिवार की साम घर से नित्यक्रिया के लिए गयी थी देर रात तक वापस न आने पर परिजनों द्वारा उसकी तलाश की गयी लेकिन कहीं पता नहीं चल सका किशोरी के पिता ने रबी निवासी चंदन महमूदपुर थाना बिसवां व असरत अली निवासी रसूलपुर बकैया थाना सकरन पर अपनी लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है |
एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि मामले में दो लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
*मामूली विवाद के चलते हुई मारपीट में 85 वर्षीय बुजुर्ग की मौत*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला बागवानी टोला में मामूली विवाद के चलते हुई मारपीट में 85 वर्षीय बुजुर्ग की मौत।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत शुक्रवार को मोहम्मद सईद उर्फ चीना पुत्र मोहम्मद इस्माइल 85 वर्ष निवासी मोहल्ला बागवानी टोला ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि, गुरुवार को उसके लड़के से विपक्षी अरबाज पुत्र कल्लू निवासी मोहल्ला गांधीनगर से लड़ाई झगड़ा हुआ था।
वही रंजिश मानते हुए शुक्रवार को उपरोक्त व्यक्ति व हसरत अली पुत्र अशरफ, राजू पुत्र इशरत, शानू पुत्र इशरत चारों ने मिलकर पीड़ित के घर के अंदर घुसकर गंदी-गंदी गालियां दी और लात घुसों व लाठी डंडों से मारपीट की, मेरे पुत्र दानिश के द्वारा बीच बचाव करते समय उपरोक्त लोगों ने दानिश की भी जमकर मारा पीटा।
शुक्रवार को हुई मारपीट में घायल सईद उर्फ चीना को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जिला अस्पताल में उसकी हालत गंभीर देखते हुए रविवार को लखनऊ रेफर कर देने पर परिजन उसे लखीमपुर इलाज के लिए ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई।
सईद की मृत्यु की खबर पाकर भारी संख्या में लोग उसके आवास पर जमा हो गए, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, शुक्रवार को हुई मारपीट की घटना में सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज है और घायल की मृत्यु होने पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Feb 13 2024, 17:58