राइफल शूटिंग में मॉडर्न स्कूल विजेता सैक्रेड हार्ट उप विजेता तीसरा स्थान पर आदर्श+हाई स्कूल
बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया प्रतियोगिता में
कोडरमा
कोडरमा राइफल क्लब के तत्वाधान में दो दिवसीय द्वितीय कोडरमा जिला स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का समापन मॉडर्न पब्लिक स्कूल के एडोटोरियम में किया गया -23- 2024 सीजन के अंतर्गत मॉडर्न पब्लिक स्कूल में चल रही शूटिंग प्रतियोगिताओं में मॉडर्न पब्लिक स्कूल ऑवरऑल चैंपियन बन कर उभरा है वही सैक्रेड हार्ट स्कूल उपविजेता बनी तीसरे स्थान पर आदर्श+2 हाई स्कूल मघवा टांड की टीम रहा हुए प्रतियोगिता में मॉडर्न पब्लिक स्कूल,सैक्रेड हार्ट स्कूल,आदर्श+2 हाई स्कूल मघवा टांड, कौंडानिया पब्लिक स्कूल, विक्रमशिला विद्यापीठ, विवेकानंद विद्यालय, रमेश प्रसाद यादव हाई स्कूल, जेजे कॉलेज के 127 खिलाड़ी को शामिल किया गया था l 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल मुकाबले में आदर्श+2 हाई स्कूल की पल्लवी सिंह ने गोल्ड मेडल जीते और बालिकाओं में सबसे जायदा स्कोर खड़ा कर बेस्ट शूटर का अवार्ड अपने नाम किया, बालक वर्ग में सचिन राणा ने बेस्ट शूटर का अवॉर्ड अपने खाते में डाला l सचिव प्रिंस मिश्रा ने बताया की प्रतियोगिता में बालिकाओं ने बड़ चाड के हिस्सा ली है इससे साफ जाहिर होता है की विद्यालय प्रबंधन और अभिभावक का सहयोग अगर छात्रों को मिले तो ओ दिन दूर नही जिसमे हमारा कोडरमा जिला से खिलाड़ी राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य और देश के लिए पदक जीते l प्रतियोगिता के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने बताया की जिले में काफी मेघावी राइफल शूटिंग खिलाड़ी है बस इन्हे संघ के तरफ से और निखारने की जरूरत है अपने संबोधन में उन्होंने ये भी बताया की प्रतियोगिता के माध्यम से बालक बालिकाओं को भविष्य में देश के सेवा में योगदान देने के लिए खिलाड़ियों को एयर फोर्स, नेवी, आर्मी, जिला पुलिस में जाने के लिए प्रोत्साहित करना हमारा संघ का लक्ष्य है l सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को झारखंड राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा दूसरे दिन बालको का प्रतियोगिता आयोजित किया गया था l सफल खिलाड़ियों को कोडरमा राइफल संघ के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह (भूतपूर्व पुलिस उप महानिरीक्षक) झारखंड राइफल संघ के महासचिव उत्तम चंद,मॉडर्न पब्लिक स्कूल की निर्देशिका संगीता शर्मा, कोडरमा राइफल संघ के संरक्षक प्रमोद कुमार, आयोजन अध्यक्ष सह प्राचार्य शैलेंद्र कुमार, कुंदन कुमार प्राचार्य कौंडनिया पब्लिक स्कूल,सचिव प्रिंस मिश्रा,सयुक्त सचिव अभिषेक अमुखी, विक्रमशिला विद्यापीठ के निर्देशक निशांत कुमार, विवेकानंद विद्यालय के निर्देशक धर्मेंद्र सिंह,दीपक कुमार उप प्राचार्य आदर्श+2 हाई स्कूल,रणवीर सिंह (खेल शिक्षक जवाहर नवोदय विद्यालय) रामचंद्र यादव रमेश प्रसाद यादव हाई स्कूल,अभिजीत आनंद (ग्रिजली विद्यालय,एनसीसी ऑफिसर) टेकलाल दास (खेल शिक्षक) राहुल सम्राट (खेल शिक्षक, मॉडर्न पब्लिक स्कूल) श्याम सुंदर यादव, शिवानी भादानी (खेल शिक्षिका)कोच अविनाश कुमार, मिथलेश कुमार ने हार्दिक बधाई दी है l
Feb 13 2024, 17:14