सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हुआ विपक्ष, राजद और भाकपा माले ने लगाया यह गंभीर आरोप
पटना : बिहार की नई एनडीए सरकार के बहुमत हासिल करने के बाद अब विपक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हो गई है। विपक्ष की ओर से सीएम नीतीश कुमार पर जहां गंभीर आरोप लगाए जा रहे है। वहीं बीजेपी द्वारा उनपर कब्जा किये जाने की बात की जा रही है।
प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि रिटायर्ड अधिकारियों को नीतीश कुमार अगल-बगल क्यों रखे हुए हैं। वह माल वसूल वाले का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि वही अधिकारी जब फंस रहे थे तो उन्हीं के दबाव में नीतीश कुमार एनडीए में चले गए। उन्होंने कहा कि भगवान राम की खाने के लिए बोलिए और नहीं तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा।
वहीं भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने नीतीश कुमार पर कब्जा कर लिया है। हम लोग बिल्कुल जनता के बीच जाएंगे और जंग लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि डरा धमका करके बहुमत हासिल किया गया है। जल्द इसका पर्दाफाश होगा।
पटना से मनीष प्रसाद
Feb 13 2024, 12:26