आजमगढ़:- नगर पालिका चेयरमैन से कमिश्नर साहब लूटने से बचाएं,
शुभम यादव ,आजमगढ़ सिटी । आजमगढ़ नगर पालिका के चेयरमैन पर नगर के विकास कार्यों में घोटाले का आरोप लगाते हुए सभासदों ने मोर्चा खोल दिया है। सभासदों पर कई कार्यों में धन की बंदरबाट किए जाने का आरोप लगाते हुए मंडलायुक्त से जांच कराए जाने की मांग की है,ताकि योगी सरकार में आजमगढ़ नगर पालिका को लूटने वालों से बचाया जा सके आैर विकास के कार्य धरातल पर नजर आए।
पात्राें तक सरकार की लाभकारी योजनाएं पहुंच सके। सभासदों ने मंडलायुक्त को दिए गए ज्ञापन में आरोप लगाया है कि बोर्ड की बैठक के बाद कार्यवाही की प्रक्रिया 45 दिन से ऊपर हो गई,मगर अब तक कई बार मांगने के बाद भी सभासदों को उपलब्ध नहीं कराई गई।
इसके अलाव ठंडक से गरीबों को बचाने के लिए हर प्वाइंट पर20 किलो गिली लकड़ी गिरा कर कुंतल के हिसाब से भुगतान कर लिया गया। बोर्ड की बैठक में सभासदों की ओर से जो प्रस्ताव रखा जाता है,उसे भी प्रक्रिया में नहीं लिखा जाता है। केवल कुछ चहेते सभासदों की ओर से मनमाने ढंग से प्रोसिडिंग लिखवाया जाता है।
इसके अलावा स्वकर प्रणाली बिना बोर्ड की अनुमति से मनमाने तरीके से लागू कर दिया गया है। स्वकर को मनमाने ढंग से अत्यधिक रेट लगा कर वसूली की जा रही है,जो बिना बोर्ड के संज्ञान में लाये किया गया है।
यही नहीं निर्माण विभाग और सफाई विभाग की ओर से कोटेशन पर पांच हजार से दस हजार रूपये तक का ही कार्य कराया गया,मगर फर्जी तरीके से 90 हजार रूपये तक कर लिया गया है।
सभासदों ने यह भी आरोप लगाया कि नगर पालिका अध्यक्ष ने अपने मन से ही बोर्ड की प्रोसीडिंग में 50 लाख का वित्तीय अधिकार दर्शाया है। जबकि सभासदों ने उन्हें सिर्फ दस लाख का ही वित्तीय अधिकार दिया था।
सभासदों ने मंडलायुक्त से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।
मंडलायुक्त को ज्ञापन देकर जांच कराए जाने की मांग करने वालों में प्रमुख रूप से सभासद संतोष चौहान, चंद्रशेखर, विजयचंद्र यादव, शालिनी श्रीवास्तव, राजेंद्र साहनी, कौशिल्या, अंजली सोनकर, विरेंद्र यादव, सुरेश कुमार शर्मा,मिथुन निषाद, मोहम्मद अख्तर, सुषमा सेठ,महताब कुरैशी, रेखा यादव, उषा देवी, शैलेंद्र कुमार गौतम, तृप्ति श्रीवास्तव, मोहम्मद अफजल भी शामिल है।
Feb 13 2024, 12:46