फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में विधायकों की खरीद-फरोख्त की खबर, खुफिया एजेंसी हुई एक्टिव
बिहार: बिहार में चल रही राजनीतिक गतिविधि पर केन्द्र और राज्य की खुफिया एजेंसियां अपनी नज़र बनाई हुई हैं. किसी तरह की राजनीतिक उलट-फेर की स्थिति में या कोई बड़े बदलाव की आहट को इन एजेंसिंयों के लोग भांपने में जुटे हैं
राजनीतिक सरगर्मी के केंद्र बने सभी मुख्य स्थानों पर एजेंसियों के कर्मी या पदाधिकारी सादे लिबास में जमे हुए हैं.आम लोगों के बीच ही घुल-मिल कर ये लोग भी सभी राजनीतिक क्रिया-कलापों को भांपने में लगे हैं. विधायकों की खरीद-फरोख्त के मद्देनजर भी सभी पर भी नजर रखी जा रही हैं. आयकर विभाग जैसी एजेंसी पैसे के अवैध लेनदेन पर अगर कहीं कैश का मूवमेंट होता हैं, तो उन पर पैनी नजर बनाए हुए हैं
इस पूरे मामले को बेहद संजीदगी से अंजाम दिया जा रहा हैं. आम लोगों के हुकुम में ही खुफिया पदाधिकारी भी शामिल होकर टोह लेने में लगे हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक लोकतंत्र में किसी तरह का गलत क्रिया-कलाप नहीं हो, इस पर लगातार नजर रखने के लिए सभी एजेंसियां भी पूरी तरह से चौकस हैं. इन तमाम राजनीतिक उठापटक के बीच कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं. मसलन मध्यवर्ती, चुनाव, पार्टी का टूटना, विधायकों की क्रास वोटिंग, शक्ति परीक्षण के दौरान गायब रहना समेत अन्य मुख्य रूप से शामिल हैं.
राज्य पुलिस मुख्यालय ने विधायकों की खरीद फरोख्त को रोकने व उस पर नजर रखने के लिए अलर्ट जारी किया हैं. यह अलर्ट सोमवार की शाम तक लागू रहेगा.इस दौरान पूरे राज्य के विशेष वाहन जांच अभियान भी संचालित किया जायगा
Feb 13 2024, 09:30