*बच्चों ने दर्जनों मनमोहक भावगीत व बालगीत के जरिए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर भावविभोर कर दिया*
बलरामपुर । ईशावास्यम इन्टर कॉलेज तुलसीपुर में शैक्षणिक सत्र 23-24 के वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंदन पान्डेय व अरुण प्रकाश पान्डेय ने दीप प्रज्जवलन कर तथा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम अंशिका ,नेहा व शिफा ने सरस्वती वन्दना के जरिए विद्या की देवी सरस्वती माता का आह्वान किया तत्पश्चात मधू,नित्या,प्रियांशी,तरन्नुम, रिया,आदि स्वागत गीत प्रस्तुत कर आमंत्रित अतिथियों के स्वागत व अभिनन्दन किया।
कक्षावार कार्यक्रमों की श्रंखलान्तर्गत, बच्चों ने दर्जनों मनमोहक भावगीत व बालगीत के जरिए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर भावविभोर कर दिया।मधू मौर्य व प्रियंका पान्डेय ने एकल नृत्य घर मोरे परदेसिया व आज मिथला नगरिया के जरिए दर्शक दीर्घा को मंत्रमुग्ध कर दिया,इसी क्रम में माननीय विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ जी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम मनोहर आदि सहित दर्जनों वरिष्ठ समाजसेवियों,सम्मानित पत्रकार गण व चिकत्सा के क्षेत्र में अमोल योगदान करने वाले डाक्टरों तथा प्रबुद्ध वर्ग के अध्यापकों,आदि को सम्मानित करने का सुअवसर भी मिला। बैक बेन्चर कार्यक्रम के जरिए कक्षा दस व बारह के छात्रों ने प्रोत्साहित किया गया।
Feb 12 2024, 19:58