पार्टी की बैठक और विधान सभा में लेट पहुंचने पर जदयू विधायक बीमा भारती ने दी सफाई, सरकार पर लगाईँ यह गंभीर आरोप
पटना : बिहार में पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक गलियारे में खेल होने की खबर पर अब विराम लग गया है। विपक्ष का 12 फरवरी को बड़ा खेल होगा का दावा फेल हो गया। प्रदेश की एनडीए सरकार ने विधानसभा में विश्वासमत हासिल कर लिया है। सदन में हुई वोटिंग में नीतीश कुमार के पक्ष में 129 मत पड़े।
इससे फ्लोर टेस्ट से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनो के लिए संकट की घड़ी रही। सत्ता पक्ष के जदयू और बीजेपी दोनो दलों के कई विधायक गायब रहे और उनका मोबाइल भी बंद रहा। हालांकि जैसे ही गायब विधायकों को यह भनक लगी कि एनडीए को बहुमत मिलना तय है अपनी विधायकी खोने के डर से बीजेपी और जदयू गायब विधायक भागे-भागे विधान सभा पहुंचे।
गायब विधायको में शामिल जदयू विधायक बीमा भारती ने अपनी ओर से बड़ी सफाई देते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाई है। उन्होंने कहा कि वह जम्मुई से पटना आ रही थी तो उनके पति और उनके बेटे को पुलिस ने उठा लिया और मोकामा थाने में रखे हुए हैं।
हम लगातार मंत्री श्रवण कुमार और मंत्री अशोक कुमार चौधरी के साथ-साथ पार्टी के सभी बड़े नेताओं से कह रही थी कि हम आ रहे हैं। हमारे पति को रखा गया है लेकिन उन लोगों ने कुछ नहीं सुना। मीडिया में लगातार हमारे बारे में यह कहा गया कि हम फरार है। हम विधानसभा नहीं आ रहे हैं। यह बिल्कुल गलत है। अभी भी हमारे पति हमारा बेटा को मोकामा थाने में रखे हुआ है।
पटना से मनीष प्रसाद
Feb 12 2024, 19:52