आजमगढ़:-यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले एकता से ही आगे बढ़ेंगे
आजमगढ़ सिटी। यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट की बैठक रविवार को नगर के मोहल्ला तकिया स्थित दफ्तरी गेस्ट हाउस में राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल समद इदरीसी की अध्यक्षता में हुई ।बैठक का संचालन मोहम्मद अफजल इदरीसी ने किया ।इस दौरान वक्ताओं ने दीनी और दुनियावी तालीम तथा बढ़ती बेरोजगारी पर अपने विचार व्यक्त किया । सभी वक्ताओं ने इदरीसी समाज के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार पर चिंता व्यक्त किया ।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल समद इदरीसी ने कहा कि आपसी एकता से ही आगे बढ़ाने के लिए हौसला मिलता है। आप की तरक्की तभी होगी, जब हमारे बच्चे शिक्षित होंगे। एक शिक्षित व्यक्ति ही अपने हक के लिए संघर्ष कर सकता है।
अगर समाज को लेकर आगे बढ़ाना है, तो अपनी सोच के दायरे को बढ़ाने की जरूरत है ।इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष कैसर जमाल इदरीसी ने कहा कि हम सभी को अपने बच्चों की शिक्षा देने की जरूरत है। इसके साथ ही समाज के दबे कुचले की मदद एवं आपसी एकता को मजबूत करने की जरूरत है। इदरीसी फ्रंट आपके साथ है ।
इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष जमील अहमद आजमी ने तालीम हासिल करने के साथ ही आपसी एकता कायम रखने पर जाेर देते हुए कहा कि जब हम इस पर अमल करेंगे, तभी हमारी आपकी एकता मजबूत हो सकती है ।
इस मौके पर इदरीसी समाज फंड के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अबसार इदरीसी, फखरे आलम उर्फ बंटी,मोहम्मद इदरीश इदरीसी मोहम्मद वसीम इदरीसी , वाजिद अली गोरखपुर ,मोहम्मद अफसर ,मोहम्मद कलाम शफक अहमद ,शकील अहमद अकील अहमद, मोहम्मद अफसर, मोहम्मद कलाम, मोइनुद्दीन पप्पू ,नियाज अहमद उर्फ डब्बू ,इरशाद अहमद, मोहम्मद शाहिद, गोलू उर्फ मोहम्मद दानिश, इरशाद अहमद, शफात अहमद, मोहम्मद शफीक ,शाहनवाज अहमद, मोहम्मद आलम ,शकील अहमद ,शाह अहमद, नाजिम अहमद, अकील अहमद, मुन्ना इदरीसी आदि उपस्थित थे।
Feb 12 2024, 17:09