आज़मगढ़: दीदारगंज के महर्षि अरविन्द पब्लिक स्कूल में सम्पन्न हुआ वार्षिकोत्सव एवं अभिभावक समारोह
एस के यादव,मार्टीनगंज(आजमगढ़)।
क्षेत्र के महर्षि अरविंद पब्लिक स्कूल खरसहन कला दीदारगंज का वार्षिकोत्सव एवं अभिभावक सम्मेलन समारोह रविवार को धूम धाम से मनाया गया । इस दौरान छात्र छात्राओ ने रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को मन्त्र मुग्ध कर दिया ।
वही प्रस्तुत नाटक शिक्षित समाज में बेटियो का अधिकार और क्रांतिकारियों की याद में नाटक की प्रस्तुति को लोगो ने खूब सराहा ।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अभिषेक सिंह (आई ए एस) एवं बिद्यालय के संस्थापक अखिलेश कुमार सिंह द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश में हमेशा सुर्खियों में छाए रहे आई ए एस ऑफिसर अभिषेक सिंह ने कहा की ज्ञान एक अनमोल रत्न है ज्ञान से ही परिवार तथा समाज को बैभव शाली बनाया जा सकता है। इस लिए संस्कारित शिक्षा के माध्यम से ही संस्कारित समाज की स्थापना हो सकती है।
अभिषेक सिंह के अलग अंदाज में पहुंचते ही सभी छात्र-छात्राओं ने फूलो की वर्षा कर स्वागत किया तथा अभिषेक सिंह ने भी एक- एक कर सभी बच्चों से हाथ मिला कर उनको जीवन मे सफल होने का मंत्र दिया। विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता अरुणांकर सिंह हैप्पी ने कहा कि शिक्षा से ही संस्कार एवं संस्कृति का निर्माण होता है।
कार्यक्रम की कड़ी में सरस्वती बन्दना ,गणेश बन्दना , स्वागत गीत, कैसेट डांस , कौव्वली ,देबी गीत, गजल ,राष्ट्र गीत , देश भक्ति गीत , लोकगीत , भजन , होली गीत , हास्य व्यंग, की प्रस्तुति से लोगो को खूब गुदगुदाया । वही नाटक शिक्षित समाज में बेटियो का अधिकार , नाटक क्रांतिकारियों की याद में , दहेज प्रथा के नाट्क माध्यम के लोगो को शिक्षा , देश प्रेम और समस्याओ के निराकरण के बारे में लोगो को प्रेरणा दी ।
इस अवसर पर राम अचल यादव, क्रान्ति सिंह, उमाकांत उपाध्याय, शेख सेराजुद्दीन, कृष्ण कान्त मिश्र, प्रवीण यादव, सुभाष यादव, पंकज गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिंह ने सभी का आभार ब्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र मिश्र ने किया।
Feb 11 2024, 18:01