*मदारपुर एवं बस्ती पुरवा संपर्क मार्ग के अधूरा पड़े होने से ग्रामीणों को उठानी पड़ रही है भारी परेशानी*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड परसेंडी के अंतर्गत 34 लाख रुपए की लागत से बनाए जा रहे बाजार सरैया से मदारपुर एवं बस्ती पुरवा संपर्क मार्ग के अधूरा पड़े होने से ग्रामीणों को उठानी पड़ रही है भारी परेशानी।
ज्ञातव्य है निर्माण खंड 4 के द्वारा उक्त संपर्क मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है परंतु विभागीय उदासीनता एवं कार्यदाई संस्था के ढीले रवैये के कारण उक्त मार्ग पर पत्थर डालकर छोड़ दिया गया है जिससे चलते आवागमन में व स्कूली बच्चों को विद्यालय जाने में उठानी पड़ रही है भारी परेशानी। क्षेत्र के ग्रामीण रामू वर्मा, धर्मेंद्र, मुकेश, मोहम्मद अली, सद्दाम खान, राधेश्याम, विक्रम, सुरेश, मोइनुद्दीन, उपेंद्र यादव आदि ने बताया कि उक्त मार्ग का निर्माण किसके द्वारा कराया जा रहा है इसकी जानकारी के संबंध में कोई भी संकेत सूचक बोर्ड कार्यस्थल पर नहीं लगाया गया है व मार्ग पर पत्थर डालकर अधूरा छोड़ दिया गया है ।
इस मार्ग पर जो मोड हैं उनको चौड़ा नहीं किया गया है जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाएगी व मार्ग अधूरा छोड़ दिए जाने के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है और सड़क पर पड़े पत्थरों से आए दिन राहगीर व स्कूली बच्चे दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो रहे हैं, ग्रामीणों ने बताया कि, इस मार्ग से बाजार सरैया, मदारपुर, जमलापुर, बस्ती पुरवा ,दर्जीन पुरवा, खपुरा बरगदहा, दुर्गी पुरवा, गुलरी पुरवा व लहरपुर जाने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
इस संबंध में अवर अभियंता श्याम कुमार ने बताया कि, कार्य का निर्माण विगत माह नवंबर में शुरू हुआ था और कार्य समाप्त की तिथि फरवरी मार्च है, संकेतक बोर्ड के संबंध में उन्होंने बताया कि बोर्ड बने गया है शीघ्र कार्य स्थल पर लगा दिया जाएगा उन्होंने बताया कि लगभग 30 मी मार्ग पर पत्थरों पर डस्ट नहीं डाली गई है जिसे शीघ्र ही डस्ट डलवा कर मार्ग को आवा गमन को सुगम बना दिया जाएगा।
Feb 11 2024, 16:15