*आजमगढ़: इंटर का छात्र दूसरों के खाते में पैसे ट्रांसफर किया, फिर लापता हो गया, अनहोनी की आशंका*
शुभम यादव
आजमगढ़ सिटी। नगर के हीरापट्टी से इंटर का छात्र दूसरों के खाते में कुछ रूपये ट्रांसफर किया और इसके बाद से उसका पता नहीं चल पा रहा है। ऐसे में इकलौते बेटे के साथ अनहोनी की आशंका में उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
नगर के हीरापट्टी निवासी मनोज यादव रोजी-रोटी के लिए लुधियाना में रहते हैं। उनका इकलौता 17 साल का बेटा सूरज यादव लक्षिरामपुर में राहुल सांकृत्यायन स्कूल में 12 वीं कक्षा का छात्र है।परिजनों की मानें तो 5 फरवरी की शाम को सूरज घर में अपनी मां से भूख लगने की बात कह कहकर कुछ बनाने की बात कहते हुए घर से बाहर निकल गया।इसके बाद से सूरज लौट कर नहीं आया। सूरज एक दिन पहले ही उसके पिता ने 25 हज़ार रुपए भेजा था। इस पैसे को उसे खाते में जमा करना था। सूरज ने उसमें से चौबीस हज़ार रुपए अपने खाते में एक जनसेवा केंद्र के जरिए जमा किया और फिर किसी अन्य खाते में कुछ पैसे ट्रांसफर किए थे।
उसके बाद से ही सूरज का कोई पता नहीं चल रहा है और मोबाइल स्विच आफ बता रहा है। इस मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने प्राथमिक सूचना दर्ज प्राथमिकी दर्ज़ कर ली है। साथ ही बलरामपुर के रहने वाले एक संदिग्ध से पूछताछ भी कर रही है। इधर उसकी मां का अनहोनी आशंका से रो-रो कर बुरा हाल हाे गया है। नगर कोतवाली प्रभारी शशि मौली पाण्डेय के अनुसार इस मामले में प्राथमिकी दर्ज़ कर विवेचना जारी है ।
Feb 11 2024, 16:10