/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png StreetBuzz *आजमगढ़: एसडीएम के निर्देश पर राजस्व टीम ने पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटवाया* Azamgarh
*आजमगढ़: एसडीएम के निर्देश पर राजस्व टीम ने पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटवाया*

के एम उपाध्याय

आजमगढ़- उपजिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व टीम ने पुलिस बल के साथ दो गांवों से अतिक्रमण को हटवाया। निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले इब्राहिमपुर गांव निवासी असलम के द्वारा सार्वजनिक रास्ते पर सीढ़ी बना कर रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया था। गांव के प्रधान द्वारा अतिक्रमण को हटवाने हेतु उपजिलाअधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया था।

ग्राम सुरहीखुर्द निवासी सादिक पुत्र सगीर के द्वारा खोर गाटा संख्या 541 में टीन सेट रखकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया था । ग्राम प्रधान ने उप जिलाधिकारी से मौखिक शिकायत किया था। उपजिलाधिकारी निजामाबाद ने मामले को गंभीरता से लिया।उप जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व टीम ने सरायमीर पुलिस बल के साथ दोनों गांव से अतिक्रमण हटवाया। उप जिलाधिकारी के इस कार्य की लोग सराहना कर रहे हैं।

*आजमगढ़: शक्ति वंदन अभियान चला कर स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित करेगी भाजपा*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ- भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे शक्ति वंदन अभियान के निमित भारतीय जनता पार्टी लालगंज व सदर के द्वारा चाय पर चर्चा का कार्यक्रम हरिऔध कला केंद्र में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता उपस्थित होकर कार्यक्रम को संबोधित किया।

भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता ने चाय पर चर्चा में कहा कि शक्ति वंदन अभियान के तहत सभी विधान सभा क्षेत्रों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस क्रम में 10 फरवरी को शक्ति संवाद के तहत एनजीओ की महिलाओं के साथ चाय पर चर्चा की जाएगी। 11 व 12 फरवरी को सभी विधान सभा क्षेत्रों में शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें एनजीओ व स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं का सम्मान किया जाएगा। 12 से 21 फरवरी तक जिले के समस्त मंडल में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से व्यक्तिगत संपर्क करते हुए पत्रक वितरण किया जाएगा। एनजीओ व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से एलईडी टीवी के जरिए 22 फरवरी को प्रधानमंत्री सीधा संवाद करेंगे। 25 व 26 फरवरी को एनजीओ प्रमुखों का सम्मेलन भी किया जाएगा ।

भाजपा जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए सभी जनप्रतिनिधि व पार्टी पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। टोली बनाकर गांव में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। सरकार किस प्रकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम कर रही हैं।इस अवसर पर भाजपा सदर जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल,भाजपा महामंत्री व अभियान की संयोजक सीता चौहान,हरीश तिवारी, नागेंद्र पटेल,ब्लॉक प्रमुख पल्हना अनुराग सिंह सोनू,ब्लॉक कोयलसा संतोष यादव, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बबिता जसरिया,माहेश्वरी कांत पांडे आदि उपस्थित रहे।

*आजमगढ़:लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की शुभारंभ और दवा वितरण*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़- लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर मे भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव और डॉ उमाशंकर पांडे डिप्टी सीएमओ ने फीता काटकर व दवा की गोलियां खाकर फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज सूरज श्रीवास्तव ने कहा कि 02 वर्ष से ऊपर के सभी लोग दवा का सेवन करे जिससे फाइलेरिया रोग को जड़ से मिटाया जा सके।

डॉ उमाशरण पाण्डेय ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारम्भ कर दिया जो 10 फरवरी से 28 फरवरी तक अनवरत चलेगा। लालगंज क्षेत्र मे कल 164 बूथ पर शनिवार को खिलायी गयी व रविवार से आशा व सुपरवाइजर घर-घर जाकर दो वर्ष के उपर के बच्चों को एक गोली, पांच से पन्दह वर्ष के बच्चो को दो गोली व पन्द्रह वर्ष के उपर के सभी स्त्री-पुरुष को तीन तीन गोली का सेवन करना है। इसमे खाली पेट, दो वर्ष के नीचे, गर्भवती महिलाओ व असाध्य रोग से ग्रसित मरीजो को यह दवा नही खिलाई जायेगी।

इस अवसर पर डा0 राजेन्द्र प्रसाद अधीक्षक , रजनीश जायसवाल , मण्डल अध्यक्ष रजनीकात त्रिपाठी , विशाल राय , सहादुर सोनकर, डा0 अनिल सिंह, लालमन यादव , ज्ञानेंद्र राय , अभिनव सिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता , अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

*आजमगढ़: प्राथमिक विद्यालय रतनावें पर फाइलेरिया से बचाव के बारे में किया गया जागरुक*

संतोष कुमार मिश्र

आजमगढ़- क्षेत्र के रतनावे गांव के प्राथमिक विद्यालय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोयलसा के निर्देश पर आज शनिवार को फाइलेरिया से बचाव के लिए लोगों को तरह तरह के उपाय बताए गए। साथ ही फाइलेरिया रोग के डाक्टर ऋषभ श्रीवास्तव ने बताया कि फाइलेरिया बीमारी से बचने के लिए सबसे पहले हमे जागरूक रहना होगा। इसके लिए दी गई दवाओ को समय से खाना होगा। साथ ही बताई गई बातो पर ध्यान देना होगा।

फाइलेरिया बीमारी में लोगों के पाव फूल जाते हैं। पानी भी बनने लगता है। अगर लापरवाही की गई समय से इस बीमारी का इलाज नही किया गया तो यह बीमारी जानलेवा हो सकती है। इस बीमारी से बचने के लिए हमे अपने व अपने आस पास साफ सफाई का ध्यान रखना होगा। ताकि हम इस भयंकर बीमारी से बच जाए।आज कल लोग किसी पुराने बर्तन में गंदा पानी रख दिया करते हैं।

उसमे से मच्छर पैदा होते हैं। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के लोगों द्वारा ग्राम प्रधान धर्मराज यादव से अपील की गई आप अपने साथ ही और लोगों को जागरूक करने का काम करें। ताकि लोग जागरूक हो सके।

*आजमगढ़: दुर्वाषा धाम को फूलपुर को जोड़ने के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान, अंडर पास के लिए रेलमंत्री से करेंगे मांग*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़- फूलपुर नगर से पौराणिक स्थल दुर्वासा धाम को जोड़ने के लिये रेलवे द्वारा मिनी अंडरपास बनाये जाने की मांग को लेकर नगरवासियों और ग्रामीणों के द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। हस्ताक्षर अभियान के बाद रेल मंत्री को भेजा जाएगा। यह अभियान कई गांवों में चलाया जा रहा है।

अंडर पास की मांग को लेकर समाजसेवियों के द्वारा पौराणिक स्थल दुर्वाषा धाम को फूलपुर को जोड़ने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा हैं। फूलपुर नगर, फूलपुर देहात, उदपुर ,खानपुर, बरौली आदि दर्जनों के लोग अंडर पास बन जाने से सीधे फूलपुर से जुड़ जाएंगे। अंडर की मांग को लेकर लोग बढ़ चढ़ कर हस्ताक्षर अभियान में शामिल हो रहे हैं। रेल मंत्री को पत्र प्रेषित करने के लिए हस्ताक्षर अभियान घर-घर चलाया जा रहा है।

सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद कुमार यादव ने कहा की इस मिनी अंडरपास पुलिया के बन जाने से दुर्वासा धाम सीधे फूलपुर नगर से सीधा जुड़ जायेगा। जिससे लगभग 35 गांव के लोगों की दूरी कम हो जायेगी और इसका लाभ ग्रामीणों एवं नगरवासियों को मिलेगा। हस्ताक्षर अभियान के जरिए रेलमंत्री जी को भेजा जाएगा। इस हस्ताक्षर अभियान में अनिल पाण्डेय, गोविंद यादव, मनोज बिंद, दीपक बिंद, अनिल यादव, गोबिंदा बिंद, बृजलाल, सूरज आदि लोगों योगदान दे रहे हैं।

*आजमगढ़: नगर पंचायत कटघर लालगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय सिविल लाइन परिसर में वार्षिकोत्सव मनाया गया*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़- लालगंज तहसील के अंतर्गत कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष राजनारायण यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वार्षिकोत्सव में विद्यालयकी छात्राओं ने सरस्वती वंदना , स्वागत गीत , देश भक्ति गीत , बेटी बचाओ गीत सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावको का मनमोह लिया।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मन्जू लता राय ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेटिया बेटो से कम नही है। बेटियो का गर्भ पात न कराए। अब बेटिया बेटो की तरह हर कार्यकर रही है। बेटो की कमी सामने ( महसूस ) नही आ रही है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका मन्जूलता राय, रमा वरनवाल, जया, सत्ती, संध्या उपाध्याय, आगनवाडी कार्यकत्री रेखा सिंह, सहायिका भगौती यादव, रामलाल कन्नौजिया, संजय कुमार, मनोज कुमार, कृष्णा, मन्जू गुप्ता, सुनीता सोनकर सहित अन्य अभिभावक उपस्थित रहे।

*आजमगढ़: ओमप्रकाश मिश्र इंटर कॉलेज फुलेश के छात्र-छात्राओं द्वारा सम्पन्न हुआ विदाई समारोह*

एस के यादव

आजमगढ़- मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत मोलनापुर अहमद बख्श फुलेश स्थित ओमप्रकाश मिश्र इंटर कालेज के कक्षा 10एवम 12के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह कालेज परिसर में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्य का शुभारंभ सरस्वती पूजन एवम दीप प्रज्वलन संस्था के चेयरमैन के के मिश्र के कर कमलों द्वारा किया गया इसके बाद छात्र-छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना, गणेश वंदना ,स्वागत गीत, समूह नृत्य, एकांकी सोशल मीडिया का दुष्प्रभाव, भाषण, विदाई गीत,राष्ट्र गान आदि प्रस्तुत किया गया।

विदाई समारोह के मुख्य अतिथि हृदय नारायन मिश्र ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कि आप लोग विद्यालय का नाम रोशन करिए और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करिए।कार्य क्रम में प्रतिभाग करनें वाले बच्चों को संस्थान के चेयरमैन कृष्ण कांत मिश्र, छोटेलाल चतुरवेदी , प्रधानाचार्य आलोक शुक्ला , मुख्य अतिथि हृदय नारायन मिश्र ने ताज पहनाकर बुके देकर एवम प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर राम चंद्र मिश्र,समर बहादुर सिंह, गिरीश दत्त मिश्र, रविशंकर त्रिपाठी, विजय चौहान, प्रभात तिवारी, अनुराग त्रिपाठी, हेमंत चौबे, अमित सिंह, अनीता मिश्र, मनीष द्विवेदी आदिलोग उपस्थित थे। संस्थान के चेयरमैन कृष्ण कांत मिश्र ने कक्षा10तथा 12के छात्र छात्राओं को आगामी बोर्ड की परीक्षा 2024 में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए तथा भविष्य की मंगल कामना की तथा कार्य क्रम की सफलता के लिए सबको बधाई दी।

*आजमगढ़: पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल, कट्टा कारतूस साथ दो को किया गिरफ्तार*

के एम उपाध्याय

आजमगढ़- सरायमीर पुलिस ने चोरी के वाहन एवं अवैध तमन्चा- कारतूस के साथ 02 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सरायमीर थाने के संजरपुर निवासी कबीर अहमद पुत्र अब्दुल गफ्फार ने प्रार्थना पत्र दिया था कि 07 फरवरी को वह सिद्दका मस्जिद में नमाज अदा करने मोटर साइकिल से गया गया था। वह बाहर खड़ी करके नमाज पढ़ने चला गया। वापस आया तो मोटर साइकिल नही था। सरायमीर पुलिस मुकदमा पंजीकृत करके छानबीन कर रही थी।

उ0नि0 अशोक कुमार पाण्डेय हमराही पुलिस बल के साथ मुकदमा से सम्बन्धित चोरी की मोटर साइकिल के साथ अभियुक्त आनन्द मौर्य पुत्र अशोक मौर्य निवासी ठठेरी बाजार एवं अभियुक्त राकेश पुत्र योगेन्द्र प्रसाद निवासी पुराना थाना थाना सरायमीर को ग्राम छित्तूपट्टी मन्दिर से गिफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान अभियुक्त राकेश के पास से 01 तमंचा .315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तार व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त राकेश के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 मु0अ0सं0- 65/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान कर दिया।

गिरफ्तार करने वाले टीम उ0नि0 अशोक कुमार पाण्डेय, का0 विपिन पटेल, का0 सागर सिंह, का0 आदर्श कुमार शामिल रहे।

*आजमगढ़: सरायमीर थाने में हुआ समाधान दिवस का आयोजन*

के एम उपाध्याय

आजमगढ़- सरायमीर थाना प्रांगण में समाधान दिवस का आयोजन किया गया । समाधान दिवस में भूमि संबंधित 12 बाद प्रस्तुत किया गया।अधिकारियों ने वादकारियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना। और संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को मौके पर जाकर त्वरित निराकरण करने का निर्देश दिया।

समाधान दिवस मुख्य राजस्व अधिकारी विनयकुमार गुप्त , उपजिलाधिकारी निजमाबाद संन्त रंजन, तहसीलदार निजमाबाद कमल कुमार सिंह , थाना इंचार्ज यादवेन्द्र पाण्डेय, राजस्व लेखपाल।

*आजमगढ़: तिहरे हत्याकांड में आठ साल से जेल से फरार एक लाख का इनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल*

शुभम यादव

आजमगढ़ सिटी- जिले में दस साल पूर्व हुए तिहरे हत्याकांड में जेल से फरार तीन बदमाशों में से एक बदमाश अपने साथी के साथ जिले में वारदात को अंजाम देने आया,तो पुलिस से मुठभेड़ हो गई । गोली लगने से एक लाख का इनामिया बदमाश घायल हो गया है। जबकि उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।

यूपी एसटीएफ और जिले के सिधारी थाने की पुलिस ने आजमगढ़ जेल से फरार एक लाख के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि यूपी एसटीएफ व सिधारी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रात दो बजे आजमगढ़ जेल से हत्या, डकैती लूट सहित कई सगींन अपराध में निरूद्ध के दौरान कारागार से फरार एक लाख रूपए का इनामी जितेन्द्र मुसहर पुत्र देवनाथ मुसहर को भदुली बाई पास के पास मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसके पास अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया हैं।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आठ साल पूर्व जेल से फरार कैदी आजमगढ़ में किसी बड़ी वारदात को अंजाम के लिए आए हैं। इस पर एसटीएफ टीम सिधारी पुलिस को साथ लेकर भदुली बाई पास के पास उसका इन्तजार करने लगी। कुछ समय पर दो व्यक्ति पैदल आते दिखायी दिये। पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया, तो दोनों पुलिस टीम को देखकर भागने लगे तो उनका पीछा किया गया, जिस पर दोनो व्यक्ति पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी, कुछ समय पश्चात फायरिंग बन्द होने के बाद बदमाशों के पास पुलिस पहुॅची तो सर्विस लेन पर एक व्यक्ति घायल अवस्था में गिरा हुआ पाया गया और दूसरा व्यक्ति अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। घायल व्यक्ति के दाहिने पैर में गोली लगी थी, जिस पर उसे नजदीकी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।मुठभेड़ में गोली लगने से घायल जितेन्द्र मुसहर निकला। उसका फरार साथी चन्द्रशेखर मुसहर का बताया जा रहा है।

.........................

आजमगढ़ में तिहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी है एक लाख का इनामिया जितेंद्र मुसहर

...................

आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र के स्थानीय ग्रामसभा अंतर्गत कालू का पुरा में 25 मई 2014 की रात पंचदेव मंदिर परिसर में सोए तीन लोगों की सिर कूचकर हत्या के बाद हत्यारे मूर्तियों पर लगे चांदी के मुकुट व दानपेटिका आदि उठा ले गए थे। मृतकों में दीपक पुत्र भोला ङ्क्षसह, सत्यनारायण पुत्र रघुनाथ विश्वकर्मा स्थानीय निवासी जबकि अनिल पुत्र फूलचंद शर्मा गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र का रहने वाले थे। इस मामले में पुलिस ने गाजीपुर जिले के गहमर थानांतर्गत मनिया निवासी चंद्रशेखर पुत्र लालजी मुसहर, नंदगंज थाना क्षेत्र के अगस्ता ग्राम निवासी जितेंद्र पुत्र देवनाथ मुसहर तथा मरदह कस्बे के प्रकाश पुत्र बुद्धन मुसहर को गिरफ्तार कर जून 2014 में न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था। सिधारी थानांतर्गत इटौरा स्थित नवनिर्मित जेल की बैरक नंबर पांच सी में तीनों रहते थे। तीनों को जेल के भोजनालय में काम पर लगाया गया था। वर्ष 2016 में तीनों जेल की दीवार फांद कर फरार हो गए। इसमें से जितेंद्र मुसहर शुक्रवार की रात में पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार हो गया। जबकि चंद्रशेखर फरार हो गया।

इसके अलावा 21 मार्च 2012 को आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली के जीवन ज्योति क्लीनिक संचालक डा. विनोद यादव के घर डकैती में डा. विनोद यादव सहित पत्नी की हत्या का भी जितेंद्र मुसहर गैंग पर आरोप है। 25 मार्च 2014 को जौनपुर जिले के केराकत थाने के सोहनी सोहनी गांव में भी डकैती के दौरान दंपत्ति की हत्या में इनका हाथ रहा है। 21 मई 2014 को बलिया जिले के फेफना थाने के मुलायम नगर में डकैती की वारदात में भी एक की हत्या की गई थी।