*आजमगढ़: प्राथमिक विद्यालय रतनावें पर फाइलेरिया से बचाव के बारे में किया गया जागरुक*
आजमगढ़- क्षेत्र के रतनावे गांव के प्राथमिक विद्यालय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोयलसा के निर्देश पर आज शनिवार को फाइलेरिया से बचाव के लिए लोगों को तरह तरह के उपाय बताए गए। साथ ही फाइलेरिया रोग के डाक्टर ऋषभ श्रीवास्तव ने बताया कि फाइलेरिया बीमारी से बचने के लिए सबसे पहले हमे जागरूक रहना होगा। इसके लिए दी गई दवाओ को समय से खाना होगा। साथ ही बताई गई बातो पर ध्यान देना होगा।
फाइलेरिया बीमारी में लोगों के पाव फूल जाते हैं। पानी भी बनने लगता है। अगर लापरवाही की गई समय से इस बीमारी का इलाज नही किया गया तो यह बीमारी जानलेवा हो सकती है। इस बीमारी से बचने के लिए हमे अपने व अपने आस पास साफ सफाई का ध्यान रखना होगा। ताकि हम इस भयंकर बीमारी से बच जाए।आज कल लोग किसी पुराने बर्तन में गंदा पानी रख दिया करते हैं।
उसमे से मच्छर पैदा होते हैं। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के लोगों द्वारा ग्राम प्रधान धर्मराज यादव से अपील की गई आप अपने साथ ही और लोगों को जागरूक करने का काम करें। ताकि लोग जागरूक हो सके।
Feb 10 2024, 20:17