/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png StreetBuzz *आजमगढ़: दुर्वाषा धाम को फूलपुर को जोड़ने के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान, अंडर पास के लिए रेलमंत्री से करेंगे मांग* Azamgarh
*आजमगढ़: दुर्वाषा धाम को फूलपुर को जोड़ने के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान, अंडर पास के लिए रेलमंत्री से करेंगे मांग*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़- फूलपुर नगर से पौराणिक स्थल दुर्वासा धाम को जोड़ने के लिये रेलवे द्वारा मिनी अंडरपास बनाये जाने की मांग को लेकर नगरवासियों और ग्रामीणों के द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। हस्ताक्षर अभियान के बाद रेल मंत्री को भेजा जाएगा। यह अभियान कई गांवों में चलाया जा रहा है।

अंडर पास की मांग को लेकर समाजसेवियों के द्वारा पौराणिक स्थल दुर्वाषा धाम को फूलपुर को जोड़ने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा हैं। फूलपुर नगर, फूलपुर देहात, उदपुर ,खानपुर, बरौली आदि दर्जनों के लोग अंडर पास बन जाने से सीधे फूलपुर से जुड़ जाएंगे। अंडर की मांग को लेकर लोग बढ़ चढ़ कर हस्ताक्षर अभियान में शामिल हो रहे हैं। रेल मंत्री को पत्र प्रेषित करने के लिए हस्ताक्षर अभियान घर-घर चलाया जा रहा है।

सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद कुमार यादव ने कहा की इस मिनी अंडरपास पुलिया के बन जाने से दुर्वासा धाम सीधे फूलपुर नगर से सीधा जुड़ जायेगा। जिससे लगभग 35 गांव के लोगों की दूरी कम हो जायेगी और इसका लाभ ग्रामीणों एवं नगरवासियों को मिलेगा। हस्ताक्षर अभियान के जरिए रेलमंत्री जी को भेजा जाएगा। इस हस्ताक्षर अभियान में अनिल पाण्डेय, गोविंद यादव, मनोज बिंद, दीपक बिंद, अनिल यादव, गोबिंदा बिंद, बृजलाल, सूरज आदि लोगों योगदान दे रहे हैं।

*आजमगढ़: नगर पंचायत कटघर लालगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय सिविल लाइन परिसर में वार्षिकोत्सव मनाया गया*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़- लालगंज तहसील के अंतर्गत कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष राजनारायण यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वार्षिकोत्सव में विद्यालयकी छात्राओं ने सरस्वती वंदना , स्वागत गीत , देश भक्ति गीत , बेटी बचाओ गीत सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावको का मनमोह लिया।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मन्जू लता राय ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेटिया बेटो से कम नही है। बेटियो का गर्भ पात न कराए। अब बेटिया बेटो की तरह हर कार्यकर रही है। बेटो की कमी सामने ( महसूस ) नही आ रही है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका मन्जूलता राय, रमा वरनवाल, जया, सत्ती, संध्या उपाध्याय, आगनवाडी कार्यकत्री रेखा सिंह, सहायिका भगौती यादव, रामलाल कन्नौजिया, संजय कुमार, मनोज कुमार, कृष्णा, मन्जू गुप्ता, सुनीता सोनकर सहित अन्य अभिभावक उपस्थित रहे।

*आजमगढ़: ओमप्रकाश मिश्र इंटर कॉलेज फुलेश के छात्र-छात्राओं द्वारा सम्पन्न हुआ विदाई समारोह*

एस के यादव

आजमगढ़- मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत मोलनापुर अहमद बख्श फुलेश स्थित ओमप्रकाश मिश्र इंटर कालेज के कक्षा 10एवम 12के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह कालेज परिसर में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्य का शुभारंभ सरस्वती पूजन एवम दीप प्रज्वलन संस्था के चेयरमैन के के मिश्र के कर कमलों द्वारा किया गया इसके बाद छात्र-छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना, गणेश वंदना ,स्वागत गीत, समूह नृत्य, एकांकी सोशल मीडिया का दुष्प्रभाव, भाषण, विदाई गीत,राष्ट्र गान आदि प्रस्तुत किया गया।

विदाई समारोह के मुख्य अतिथि हृदय नारायन मिश्र ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कि आप लोग विद्यालय का नाम रोशन करिए और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करिए।कार्य क्रम में प्रतिभाग करनें वाले बच्चों को संस्थान के चेयरमैन कृष्ण कांत मिश्र, छोटेलाल चतुरवेदी , प्रधानाचार्य आलोक शुक्ला , मुख्य अतिथि हृदय नारायन मिश्र ने ताज पहनाकर बुके देकर एवम प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर राम चंद्र मिश्र,समर बहादुर सिंह, गिरीश दत्त मिश्र, रविशंकर त्रिपाठी, विजय चौहान, प्रभात तिवारी, अनुराग त्रिपाठी, हेमंत चौबे, अमित सिंह, अनीता मिश्र, मनीष द्विवेदी आदिलोग उपस्थित थे। संस्थान के चेयरमैन कृष्ण कांत मिश्र ने कक्षा10तथा 12के छात्र छात्राओं को आगामी बोर्ड की परीक्षा 2024 में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए तथा भविष्य की मंगल कामना की तथा कार्य क्रम की सफलता के लिए सबको बधाई दी।

*आजमगढ़: पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल, कट्टा कारतूस साथ दो को किया गिरफ्तार*

के एम उपाध्याय

आजमगढ़- सरायमीर पुलिस ने चोरी के वाहन एवं अवैध तमन्चा- कारतूस के साथ 02 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सरायमीर थाने के संजरपुर निवासी कबीर अहमद पुत्र अब्दुल गफ्फार ने प्रार्थना पत्र दिया था कि 07 फरवरी को वह सिद्दका मस्जिद में नमाज अदा करने मोटर साइकिल से गया गया था। वह बाहर खड़ी करके नमाज पढ़ने चला गया। वापस आया तो मोटर साइकिल नही था। सरायमीर पुलिस मुकदमा पंजीकृत करके छानबीन कर रही थी।

उ0नि0 अशोक कुमार पाण्डेय हमराही पुलिस बल के साथ मुकदमा से सम्बन्धित चोरी की मोटर साइकिल के साथ अभियुक्त आनन्द मौर्य पुत्र अशोक मौर्य निवासी ठठेरी बाजार एवं अभियुक्त राकेश पुत्र योगेन्द्र प्रसाद निवासी पुराना थाना थाना सरायमीर को ग्राम छित्तूपट्टी मन्दिर से गिफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान अभियुक्त राकेश के पास से 01 तमंचा .315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तार व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त राकेश के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 मु0अ0सं0- 65/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान कर दिया।

गिरफ्तार करने वाले टीम उ0नि0 अशोक कुमार पाण्डेय, का0 विपिन पटेल, का0 सागर सिंह, का0 आदर्श कुमार शामिल रहे।

*आजमगढ़: सरायमीर थाने में हुआ समाधान दिवस का आयोजन*

के एम उपाध्याय

आजमगढ़- सरायमीर थाना प्रांगण में समाधान दिवस का आयोजन किया गया । समाधान दिवस में भूमि संबंधित 12 बाद प्रस्तुत किया गया।अधिकारियों ने वादकारियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना। और संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को मौके पर जाकर त्वरित निराकरण करने का निर्देश दिया।

समाधान दिवस मुख्य राजस्व अधिकारी विनयकुमार गुप्त , उपजिलाधिकारी निजमाबाद संन्त रंजन, तहसीलदार निजमाबाद कमल कुमार सिंह , थाना इंचार्ज यादवेन्द्र पाण्डेय, राजस्व लेखपाल।

*आजमगढ़: तिहरे हत्याकांड में आठ साल से जेल से फरार एक लाख का इनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल*

शुभम यादव

आजमगढ़ सिटी- जिले में दस साल पूर्व हुए तिहरे हत्याकांड में जेल से फरार तीन बदमाशों में से एक बदमाश अपने साथी के साथ जिले में वारदात को अंजाम देने आया,तो पुलिस से मुठभेड़ हो गई । गोली लगने से एक लाख का इनामिया बदमाश घायल हो गया है। जबकि उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।

यूपी एसटीएफ और जिले के सिधारी थाने की पुलिस ने आजमगढ़ जेल से फरार एक लाख के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि यूपी एसटीएफ व सिधारी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रात दो बजे आजमगढ़ जेल से हत्या, डकैती लूट सहित कई सगींन अपराध में निरूद्ध के दौरान कारागार से फरार एक लाख रूपए का इनामी जितेन्द्र मुसहर पुत्र देवनाथ मुसहर को भदुली बाई पास के पास मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसके पास अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया हैं।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आठ साल पूर्व जेल से फरार कैदी आजमगढ़ में किसी बड़ी वारदात को अंजाम के लिए आए हैं। इस पर एसटीएफ टीम सिधारी पुलिस को साथ लेकर भदुली बाई पास के पास उसका इन्तजार करने लगी। कुछ समय पर दो व्यक्ति पैदल आते दिखायी दिये। पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया, तो दोनों पुलिस टीम को देखकर भागने लगे तो उनका पीछा किया गया, जिस पर दोनो व्यक्ति पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी, कुछ समय पश्चात फायरिंग बन्द होने के बाद बदमाशों के पास पुलिस पहुॅची तो सर्विस लेन पर एक व्यक्ति घायल अवस्था में गिरा हुआ पाया गया और दूसरा व्यक्ति अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। घायल व्यक्ति के दाहिने पैर में गोली लगी थी, जिस पर उसे नजदीकी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।मुठभेड़ में गोली लगने से घायल जितेन्द्र मुसहर निकला। उसका फरार साथी चन्द्रशेखर मुसहर का बताया जा रहा है।

.........................

आजमगढ़ में तिहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी है एक लाख का इनामिया जितेंद्र मुसहर

...................

आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र के स्थानीय ग्रामसभा अंतर्गत कालू का पुरा में 25 मई 2014 की रात पंचदेव मंदिर परिसर में सोए तीन लोगों की सिर कूचकर हत्या के बाद हत्यारे मूर्तियों पर लगे चांदी के मुकुट व दानपेटिका आदि उठा ले गए थे। मृतकों में दीपक पुत्र भोला ङ्क्षसह, सत्यनारायण पुत्र रघुनाथ विश्वकर्मा स्थानीय निवासी जबकि अनिल पुत्र फूलचंद शर्मा गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र का रहने वाले थे। इस मामले में पुलिस ने गाजीपुर जिले के गहमर थानांतर्गत मनिया निवासी चंद्रशेखर पुत्र लालजी मुसहर, नंदगंज थाना क्षेत्र के अगस्ता ग्राम निवासी जितेंद्र पुत्र देवनाथ मुसहर तथा मरदह कस्बे के प्रकाश पुत्र बुद्धन मुसहर को गिरफ्तार कर जून 2014 में न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था। सिधारी थानांतर्गत इटौरा स्थित नवनिर्मित जेल की बैरक नंबर पांच सी में तीनों रहते थे। तीनों को जेल के भोजनालय में काम पर लगाया गया था। वर्ष 2016 में तीनों जेल की दीवार फांद कर फरार हो गए। इसमें से जितेंद्र मुसहर शुक्रवार की रात में पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार हो गया। जबकि चंद्रशेखर फरार हो गया।

इसके अलावा 21 मार्च 2012 को आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली के जीवन ज्योति क्लीनिक संचालक डा. विनोद यादव के घर डकैती में डा. विनोद यादव सहित पत्नी की हत्या का भी जितेंद्र मुसहर गैंग पर आरोप है। 25 मार्च 2014 को जौनपुर जिले के केराकत थाने के सोहनी सोहनी गांव में भी डकैती के दौरान दंपत्ति की हत्या में इनका हाथ रहा है। 21 मई 2014 को बलिया जिले के फेफना थाने के मुलायम नगर में डकैती की वारदात में भी एक की हत्या की गई थी।

*आजमगढ़:संपूर्ण थाना समाधान दिवस में 12 प्रार्थना पत्र पड़े, 3 मामले का हुआ निस्तारण*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- फूलपुर कोतवाली परिसर में थाना सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन नवागत कोतवाल शशि चंद चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। थाना क्षेत्र के अंतर्गत से आये कुल 12 मामले आये। जिसमें से मात्र 3 का निस्तारण मौके पर किया गया। 4 बार से राजस्व अधिकारी के न आने से कर्मचारियों की उपस्थिति कम रही।

नवागत कोतवाल शशि चंद चौधरी की देखरेख में सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 12 मामले आये। 12 मामलो में से मात्र 3 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष मामलो के निस्तारण के टीम गठित किया गया। कोतवाल ने समयावधि के अंदर निस्तारण करने का निर्देश दिया । तहसील की तरफ से 4 बार से कोई राजस्व अधिकारी मौके पर न रहने के कारण राजस्व कर्मचारियों की संख्या कम रही । अंबारी पुलिस चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी , अरबिंद यादव ,नागेन्द्र तिवारी, वासुदेव यादव, प्रदीप कुमार,आदि लोग रहे।

*आजमगढ़:राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन महाअभियान का शुभारंभ* वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन महाअभियान का शुभारंभ शनिवार को सेंट जेवियर्स स्कूल फूलपुर में उप जिलाधिकारी फूलपुर तथा सीएचसी अधीक्षक डा शशिकांत ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर फाइलेरिया के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।

डाॅ मो अजीम ने फाइलेरिया का समूह नाश करने के लिए उसके लक्षण को बताते हुए उपस्थित छात्रों एवं शिक्षक शिक्षिकाओ को जानकारी प्रदान किया। बताया कि फाइलेरिया बीमारी बहुत ही गंभीर बीमारी है। पुरुषों में हर्नियल नाट का मोटा होना अंडकोष में वृद्धि होना महिलाओं के ब्रेस्ट में सूजन आना तथा हाथी पांव हो जाना इत्यादि इसके समान्य लक्षण हैं।

अधीक्षक डॉ शशिकांत ने बताया कि अभियान में संगठित टीमें घर-घर जाएगी और प्रत्येक लक्षितआयु वर्ग के लोगों को समझाए गए नियम के अनुसार फालेरिया मुक्त का टेबलेट वितरित करेंगी। साथ ही साथ शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आइवरमेक्टिन दवा भी दी जाएगी। पेट में पल रहे कीड़ों को मारने के लिए एलबेंडाजाल की गोली दी जाएगी। उपजिला अधिकारी फूलपुर ने उपस्थित जनसमूह से अपील किया कि आप लोग अपने-अपने क्षेत्र में इस बात का प्रचार प्रसार करेंगे की बीमारी के समूह नाश के लिए शासन स्तर से जो दवाएं वितरित की जा रही है उसको अवश्य खाएं। शासन द्वारा संचालित अभियान में सहयोग प्रदान करें । कार्यक्रम में समस्त विद्यालय के बच्चे शिक्षक शिक्षिकाएं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर की फाइलेरिया अभियान में संलग्न टीम इत्यादि लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर आजमगढ़ पर कार्यरत वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ आर बी वर्मा ने किया। अंत में सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

*आजमगढ़:-स्मृति दिवस के रूप में मनायी गयी पूर्व प्रमुख की पुण्यतिथि*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर ब्लाक सभागार में फूलपुर के पूर्व प्रमुख स्व बीरेंद्र यादव की 8 वीं पुण्य तिथि स्मृति दिवस के रूप में मनायी गयी। इस दौरान पूर्व प्रमुख की याद में बने चबूतरे पर लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।

स्मृति दिवस पर रक्तदान शिविर , गरीब महिलाओं को साड़ी और सभी प्रधान और बीडीसी को अंगवस्त्रम और दीवाल घड़ी देकर सम्मानित किया गया। पुण्य स्मृति दिवस पर स्व बीरेंद्र यादव की याद में बने चबूतरे पर उनकी पत्नी ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव , समाज सेवी मृगांक यादव, प्रधान संघ के अध्यक्ष अमित यादव सहित प्रधान, बीडीसी सचिव आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित किया । इसके बाद 150 गरीब महिलाओं को बारी बारी से साड़ी का वितरण ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव द्वारा किया गया। फूलपुर ब्लाक के सभी प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अंगवस्त्रम एवं दीवाल घड़ी देकर सम्मानित किया गया । पुण्य स्मृति दिवस पर ब्लाक सभागार के रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया , रक्त दान शिबिर में 25 लोगों के द्वारा स्वेच्छा से रक्तदान किया गया ।

पुण्य स्मृति दिवस पर वक्ताओ ने पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व यादव के व्यक्तित्व कृतित्व की याद करते हुए कहा कि स्व यादव ने हमेशा गरीबों की लड़ाई लड़ते हुए आजमगढ़ जिले के जेल में 10 फरवरी 2016 को अंतिम सांस लिया था। कम उम्र में ही राजनैतिक रूप से इन्होंने अपने की समाज पहचान बनायी थी । यह राजनीति करने के साथ साथ समाज के गरीबों के मसीहा थे। जो लोगों के लिए याद बनकर रह गए। इस अवसर पर प्रधान संघ के अध्यक्ष अमित यादव , प्रधान अंकुर यादव , मृगांक यादव टाइगर , रामाश्रय यादव , नरसिंह यादव , रोहित यादव , शशिकांत कांत यादव ,राहुल ,रमेश आदि लोगों के द्वारा रक्तदान किया गया।

*आजमगढ़ : ट्रक का ढाला खोलते समय ट्रक की कुंडी टूटने के कारण ट्रक ड्राइवर बुरी तरह से हुआ घायल, इलाज के दौरान मौत*

सन्तोष कुमार मिश्र

बूढनपुर (आजमगढ़ )। अहरौला थाना क्षेत्र के खजूरी बाजार में आज दिन शुक्रवार की सुबह 11:00 बजे राधेश्याम यादव बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर थाना क्षे आईसीसीत्र के बरईपुर गांव निवासी देशबंधु उर्फ लल्ला सिंह उम्र 32 वर्ष ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर गिट्टी उतारने के लिए पंहुचा उसी समय पीछे का ढाला खोल रहा था की ढाले की कुंडी टूट गई और ट्रक ड्राइवर उसी ढाले के नीचे गिर गया और गिट्टी उसके ऊपर गिर गई।

जिसमें वह दब गया अफरा तफरी मच गई उसको बचाने की जुगत होने लगी जल्दी-जल्दी से गिट्टी को हटाया गया और उसे बाहर निकल गया बेहोशी की हालत में उसे गंभीर अवस्था में अतरौलिया सीमा हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत्य घोषित कर दिया ।मृतक विगत पकड़ी में स्थित राज बहादुर बिल्डिंग मटेरियल पर ट्रक ड्राइवर का काम करता था मृतक तीन भाई में दूसरे नंबर पर था और अविवाहित था।

लाश को लेकर परिवार के लोग अहरौला थाने पहुंचे जहां से पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।