*प्रतियोगिता में ताइक्वांडो एसोसिएशन चंदौली ने जीता 23 गोल्ड मेडल*
सेठ एम. आर.जयपुरिया स्कूल में इंटर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । जिसमें ताइक्वांडो एसोसिएशन चंदौली की ओर से जे एस ताइक्वांडो क्लब, एस. एस ताइक्वांडो क्लब एवं करवत स्पोर्ट्स अकादमी ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर 23गोल्ड, 7सिल्वर और 2 ब्रोंज मेडल प्राप्त किया ।
जे एस ताइक्वांडो क्लब की ओर से अमायरा गुप्ता, सेंट मैरी स्कूल गोल्ड मेडल,परी जायसवाल सेंट पॉल स्कूल गोल्ड मेडल , आदित्य मिश्रा सेंट मैरी स्कूल गोल्ड मेडल, उत्कर्ष तिवारी सेंट मैरी स्कूल गोल्ड मेडल, श्रेया कुमारी गुप्ता सेंट मैरी स्कूल गोल्ड मेडल, कुरैशा,रेलवे इंटर कॉलेज गोल्ड मेडल, निलेश जायसवाल सेंट मैरी स्कूल गोल्ड मेडल, दिव्यांशी सेंट मैरी स्कूल गोल्ड मेडल, अरायना दास गुप्ता केंद्रीय विद्यालय ब्रांच मैडम, हर्ष खारवाल लक्ष्मी पब्लिक स्कूल सिल्वर मेडल, अमन चौरसिया मानस कॉन्वेंट स्कूल गोल्ड मेडल, यह सभी अपने-अपने भार वर्ग मर्डर में मेडल प्राप्त किए।एस एस ताइक्वांडो क्लब की ओर से देवराज पटेल गोल्ड मेडल आर्यन पब्लिक स्कूल, अनमोल राज सोनकर किड्स कान्वेंट स्कूल गोल्ड मेडल, श्वेतानश केंद्रीय विद्यालय सिल्वर मेडल, शुभम कुमार होली फेथ कॉन्वेंट स्कूल सिल्वर मेडल, दृष्टि कुमारी रेलवे इंटर कॉलेज गोल्ड मेडल, श्रेयांशी रावत एस जी पब्लिक स्कूल गोल्ड मेडल, इच्छा कुमारी किड्स कान्वेंट स्कूल ब्रांच मेडल, आराध्या कुरील केरला पब्लिक स्कूल गोल्ड मेडल, सालवी चंद्र केंद्रीय विद्यालय स्कूल सिल्वर मेडल यह सभी अपने-अपने भार वर्ग में मेडल प्राप्त किया।करवत स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से पायल कुमारी नैंसी पटेल , स्पर्श पटेल, आभास पटेल, निहाल पटेल, आदर्श सिंह, पायल कुमारी, अरुण कुमार, प्रिंस कुमार, और सागर कुमार ने अपने अपने बार-बार में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। दूसरी ओर सोनाक्षी सोनम ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया. सभी मेडल प्राप्त खिलाड़ियों को जयपुरिया स्कूल के डायरेक्टर श्री मनोज बाजपेई और प्रिंसिपल सर ने सभी को मेडल देकर सम्मानित किया।जे.एस. ताइक्वांडो क्लब के कोच सतीश कुमार,एस एस ताइक्वांडो क्लब के कोच कृष्ण देव, सुषमा सिंह, करवत स्पोर्ट्स अकादमी के कोच नीरज पटेल श्वेता सिंह उपस्थित रहे।
इस उपलब्धि पर ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ मृत्युंजय, उपाध्यक्ष डॉक्टर साजू थॉमस, संरक्षक विनय कुमार वर्मा, धीरज यादव, आजाद हुसैन, अमित मिश्रा ने सभी को बधाई दी।इस आसय की
जानकारी ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव सतीश कुमार ने दी।
Feb 10 2024, 18:54