/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *अपना दल (एस) के सदस्यता कैम्प में उमड़ी भारी भीड़, कई दलों सहित सैकड़ों लोगों ने थामा पार्टी का दामन* Ayodhya
*अपना दल (एस) के सदस्यता कैम्प में उमड़ी भारी भीड़, कई दलों सहित सैकड़ों लोगों ने थामा पार्टी का दामन*

अयोध्या- उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को तेज कर दिया गया है। तमाम दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। एनडीए में सहयोगी अपना दल एस की ओर से भी तैयारियों को शुरू किया गया है । इसी क्रम में अयोध्या जनपद के गोसाईगंज विधानसभा के रामगंज में सदस्यता कैम्प/ मासिक बैठक आयोजित की गई । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राम नयन पटेल मौजूद रहे आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अपना दल एस ही पिछड़ों की असली पार्टी है।

वही अपना दल एस के प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेंगी तथा उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटे एनडीए गठबंधन ही जीतेगा। आपको बताते चलें कि अयोध्या जनपद की गोसाईगंज विधान सभा अम्बेडकरनगर लोक सभा क्षेत्र में आती है। यहां से समाजवादी पार्टी ने लालजी वर्मा को पार्टी प्रत्याशी घोषित किया है ऐसे में उनकी सजातीय कुर्मी बिरादरी के लोगों का भारी तादाद में अपना दल एस की सदस्यता ग्रहण करना सपा के लिए करारा झटका माना जा रहा है। सदस्यता कार्यक्रम को आयोजित करने वाले में विधान सभा अध्यक्ष गौतम पटेल और डाo राम सजीवन वर्मा मुख्य अतिथि का आभार प्रकट किया गया। मासिक बैठक में एक दर्जन से अधिक लोगों को पार्टी में नई जिम्मेदारी सौंपी गई।

कार्यक्रम का संचालन घनश्याम पटेल द्वारा किया गया। आयोजित सभा को अंजनी मौर्य, जिलाध्यक्ष अयोध्या के डी वर्मा, जिला अध्यक्ष अंबेडकर नगर फूल चंद्र पटेल आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में मदन मौर्या, राजेन्द्र पटेल, नरेंद्र वर्मा, राघवेंद्र सिंह, राम जी वर्मा,रणविजय पटेल, मिथिलेश कौशल, हिमांशु गुप्ता नदीम खान, गुड्डू जैसवाल, विक्की पटेल, अभिषेक राजभर, मुस्तफा खान, विकास जायसवाल, रवि गुप्ता, बबलू खान, एजाज अहमद, राजू यादव, संतराम मांझी, राजदेव सोनकर सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम आयोजक डाo राम सजीवन वर्मा ने आए हुए अतिथियों को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।

*सारी नगरिया में छाया है बस एक नाम जी, वो है अयोध्या धाम*

अयोध्या- रामोत्सव के अंतर्गत सरयू किनारे स्थित "राम कथा पार्क" में राम भजनों की धूम में श्रद्धालु पूरी तरह से विभोर होकर आह्लादित दिखे। प्रतिदिन चलने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में लखनऊ से आई डा.कुसुम वर्मा ने "जन जन के राम" की प्रस्तुति में ऐसी रसधारा प्रवाहित की जिसके आनंद में सभी भीग गए। "हमरे अंगना राम के जन्म होई" भजन गाकर त्रेता के राम जन्म की प्रतीक्षा को व्यक्त किया तो अगले ही भजन में "राम जी कय जन्म भईल,चैत राम नवमी" गाकर प्रभु राम के जन्म का वातावरण पांडाल में बना दिया।

श्रद्धालु जन सजल आंखो से मंच के सामने आकर भगवान के बाल रूप की बलैया लेने लगे।हिलोरे लेते भक्ति भावना के बीच कुसुम वर्मा ने अपना भजन "जन जन के राम" जैसे गाया, मंच के सामने सभी दर्शक आकर नृत्य करने लगे।रामरस में डूबे पंडाल में अगला भजन "सारी नगरिया में छाया है बस एक नाम जी,वो है अयोध्या धाम जी" जैसे गाया, सभी दर्शक जय जय सियाराम का जयघोष करने लगे। इसके बाद गुजरात के आए दल ने वनराज सिंह के निर्देशन में मिश्ररास की प्रस्तुति की। राधा कृष्ण की छेड़छाड़ को पारंपरिक गरबा शैली में जैसे ही कलाकारो ने मंच पर किया सभी उठकर एक बार फिर झूमने लगे और ताल से ताल मिलाने लगे। श्रद्धालुओं की आस्था के मध्य मंच पर महाराष्ट्र के कलाकार निरांत गाड़गे के निर्देशन में आए और सबसे पहले "डिंढी" के आरंभ में राम भजन "हरे रामा,हरे रामा " प्रस्तुत किया।

इसके बाद पंढरपुर में विट्ठल जी की यात्रा में गाते बजाते भक्त जिस तरह नृत्य और भजन करते जाते है,कलाकारो ने मंच पर सजीव वो दृश्य उपस्थित कर दिया।अपनी वेशभूषा और मंजीरे के साथ नृत्य से महाराष्ट्र के कलाकारो ने सभी को मुग्ध कर दिया।अंतरराष्ट्रीय रामायण एवम वैदिक शोध संस्थान के निदेशक डा. लव कुश द्विवेदी के निर्देशन में कलाकारो का सम्मान प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी,शिव पूजन शुक्ल,और कार्यक्रम के समन्वयक अतुल सिंह ने किया। देर रात तक चले कार्यक्रम के भारी संख्या में संतजन और विभिन्न प्रांतों से आए श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी के उद्घोषक देश दीपक मिश्र ने अपने प्रभावपूर्ण अंदाज में किया।

*समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र वितरित*

अयोध्या- समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाबबाड़ी पर समाजवादी अधिवक्ता सभा जनपद अयोध्या के द्वारा समाजवादी पार्टी को 2024 की लोकसभा चुनाव में मजबूती दिलाने के लिए रुदौली तहसील के अध्यक्ष अजीमुद्दीन एडवोकेट द्वारा तहसील रुदौली समाजवादी अधिवक्ता सभा की कमेटी प्रस्तुत की गई । जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी जनपद अयोध्या पारस नाथ यादव ,महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ,महानगर महासचिव हामिद जाफर ,जिला सचिव अंसार अहमद अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी और अन्य नेतागणों की मौजूदगी में कमेटी अनुमोदित की गई। तथा इसी क्रम में तहसील सोहावल के अध्यक्ष पद पर राजकुमार यादव एडवोकेट को घोषित किया गया व मनोनयन पत्र दिया गया व गरिमा यादव एडवोकेट को समाजवादी अधिवक्ता सभा जनपद अयोध्या का जिला सचिव घोषित कर मनोनयन पत्र प्रदान किया गया।

जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी पारसनाथ यादव ने कहा कि अधिवक्ता सभा जिस तरह समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम कर रही है इससे 2024 की लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनना तय है । अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी ने कहां की समाजवादी पार्टी में दिन प्रतिदिन अधिवक्ताओं की बढ़ती संख्या से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी। आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में पी डी ए की केंद्र में सरकार बनेगी।

समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता विजय कुमार यादव ने बताया कि रुदौली तहसील की कमेटी के सभी सदस्यों व तहसील सोहावल के अध्यक्ष पद पर राजकुमार यादव व गरिमा यादव को जिला सचिव बनाया गया। इस अवसर पर जितेंद्र प्रजापति, राकेश कुमार,प्रमोद यादव,रामरतन यादव,ओ पी राव,राजकुमार यादव,गरिमा यादव,नेहा यादव,निगार फातिमा,अनिल कुमार,जगन्नाथ यादव प्रधान योगेंद्र प्रताप यादव योगी आदि नेतागण व अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

*सपा की बैठक में हुई विस्तार से चर्चा*

अयोध्या ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर आज रुदौली विधानसभा के सीवन वाजिदपुर गांव सभा में पी.डी.ए.की बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में आम जनता त्रस्त है महंगाई चरम सीमा पर है श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री काल में जो विकास कार्य हुआँ उसे जनता आज भी याद कर रही है श्री यादव ने कहा आने वाले लोकसभा चुनाव में पीडीए को साथ लेकर इंडिया का गठबंधन के नेतृत्व दिल्ली में सरकार बनेगी ।

जिसमें महत्वपूर्ण भूमिका सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की होगी श्री यादव ने कहा कि आम जनता ने मन बनाया है कि पीडीए का सासद बनना है ।

समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि पीडीए के बैठक में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे सभी ने लोकसभा चुनाव में सपा के सांसद को जीतने का संकल्प लिया कार्यक्रम का संचालन राजित राम रावत जिला सचिव,आयोजक मो. अली प्रदेश सचिव,अध्यक्षता छोटेलाल यादव विधानसभा अध्यक्ष,रिजवान रसूल प्रदेश कार्यसमित सदस्य,रुदौली नगर अध्यक्ष अमीर खान, असगर अली, मवई ब्लैक अध्यक्ष विंध्या सिंह, ललई यादव, नदीम अहमद प्रदेश कार्यसमित सदस्य, सोनू खान प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा, सफीक बी. डी. सी, अबसार अहमद पूर्व प्रदेश सचिव मुलायम यूथ ब्रिगेड,सोनू खान,कलीम बी. डी. सी.आदि लोग मौजूद रहे ।

*शिवरामपुर गांव में लगा आयुर्वेद होम्योपैथिक और यूनानी तथा योग का चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर*

अयोध्या ।विकासखंड तारुन क्षेत्र के शिवरामपुर गांव में आयुष, आयुर्वेद, होम्योपैथिक ,यूनानी तथा योग विधि का एक स्वास्थ्य शिविर लगा जहां पर 616 मरीज पहुंचे और जांच करवाकर दवा लिया । शहाबुद्दीनपुर, शिवरामपुर, खैपुर,समदा आदि गांव के लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर में जांच कराई ।

ग्राम वासियों को विभिन्न ऋतुओं में आयुष के सिद्धांतों के अनुरूप अपने स्वास्थ को बेहतर रखने के लिए आयुष चिकित्सा पद्धतियों में वर्णित आहार, आदतों और तथा जीवन शैलियों के अभ्यास से जागरूकता पैदा करना तथा ग्राम वासियों के घरों के आसपास क्षेत्र में पाए जाने वाली जड़ी बूटियां की औसत गुण के माध्यम से इलाज तथा संचारी और असंचारी रोगों के प्रति जागरूकता पैदा कर उनकी रोकथाम के उपाय की जानकारी दी गई और उनके स्वास्थ्य का निशुल्क परीक्षण किया गया तथा दवा वितरण किया गया।

इसमें कुल 616 हमारी जो मरीज लाभान्वित हुए। स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर अभिषेक वर्मा, डॉक्टर राहुल सिंह, डॉक्टर मिथिलेश कुमार वर्मा, डॉक्टर अशफाक अहमद, डॉक्टर रामनयन, डॉक्टर लक्ष्मी अग्निहोत्री, फार्मासिस्ट राकेश सिंह, मोहम्मद खालिद, नित्यानंद, ध्रुव त्रिपाठी ,स्टाफ नर्स ममता दुबे ,माधुरी पांडेय ,आराधना पांडेय ,रजनी गुप्ता योग प्रशिक्षक मंजूलिका, दिनेश कुमार मौर्य, सुधाकर पांडेय ,दिग्विजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

*श्रीराम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव के तहत पोशाक कार्यक्रम का आयोजन*

अयोध्या।श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित होने के उपलक्ष्य में डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में भारत अंतरिक्ष सप्ताह के अन्तर्गत श्रीराम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव मनाया गया।

विश्वविद्यालय की कुुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के दिशा-निर्देशन में शुक्रवार को फैशन डिजाइनिंग एवं गवर्नमेंट टेक्नोलॉजी के छात्र-छात्राओं द्वारा गुप्तार घाट पर पोशाक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें श्रीराम की भूमिका में मेहजबी बानो, सीता के रूप में आकृति श्रीवास्तव, लक्ष्मण के स्वरूप में गरिमा तिवारी, हनुमान की भूमिका शिवानी, रावण के रूप में सादिया रिजवी तथा सहयोगी में समृद्धि रस्तोगी, संस्कृति मिश्रा रही।

कार्यक्रम का सफल आयोजन प्रौढ़ एवं सतत शिक्षा विभागाध्यक्ष डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित होने के उपलक्ष्य में समस्त शिक्षण संस्थानों में शासन के निर्देश पर 09 से 10 फरवरी तक भारत अंतरिक्ष सप्ताह के अन्तर्गत श्रीराम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में विभागीय शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की देखरेख में विनीता पटेल, शालिनी पांडे, रत्नेश यादव ने फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी एवं मेकअप, वेशभूषा स्वरूप प्रदान किया।

इसमें पात्रों के मेकअप के लिये मॉनसून सैलून की साक्षी मोटवानी बजाज ने स्पॉन्सर किया।

*रामोत्सव भजन संध्या स्थल पर जुटी भीड़*

अयोध्या।शबीना के रामस्तुति गायन से अयोध्या की विरासत हुई पुष्ट" श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पर भव्य मंदिर निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर आयोजित रामोत्सव में भजन संध्या स्थल राम भजनों से गुलजार रहा।

प्रथम प्रस्तुति लखनऊ से पधारी शबीना सैफी द्वारा राम स्तुति गायन से प्रारंभ हुई। गौरतलब तथ्य यह रहा कि दो वर्ष की आयु में आंखें हमेशा के लिए खो देना और तुरंत बाद लकवा ग्रस्त हो कर जीवन जीने की आस छोड़ चुकी शबीना को सहारा मिला प्रभु श्रीराम के नाम का,आऔर अपनी प्रस्तुति जग में सुन्दर हैं दो नाम, तथा पायो जी मैंने राम रतन धन पायो जैसे रामभजनों से शबीना ने अयोध्या की विरासत को पुष्ट किया।

दूसरी प्रस्तुति लखनऊ से पधारे सोने लाल शंशाक सागर ने अपनी खनकती आवाज में भजमन राम चरण सुखदाई,,जग में सुन्दर हैं दो नाम चाहे कृष्ण कहो या राम ,पायो जी मैंने राम रतन धन पायो जैसे भजनों पर वाद्ययंत्रों के साथ शानदार जुगलबंदी दिखा अर उपस्थित रामभक्तों को प्रसन्न कर दिया।

तीसरी प्रस्तुति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दर्जनों प्रस्तुति से चर्चित गायिका सुमिता श्रीवास्तव की रही, सुमिता जी ने अब तक कई प्रसिद्ध गायकों शान, अनूप जलोटा, मालिनी अवस्थी, विनोद राठौर आदि के साथ भी अपनी गायकी का खासा प्रभाव छोड़ा है।

यश भारती पुरस्कार से सम्मानित सुमिता ने रघुकुल रीत सदा चली आई रघुनंदन रघुराई,राम नाम की गूंज है बजने लगी बधाई,के साथ राम को स्नेह में वधु पक्ष द्वारा दी गई गारी की बेहतरीन प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर आज उनके "रघुनंदन रघुराई " गीत जो टी सीरीज द्वारा तैयार किया गया है को संस्कृति विभाग के इस मंच पर जनता को लोकार्पित किया गया।

उक्त सभी कलाकारों का सम्मान संस्कृति विभाग के कार्यक्रम अधिशासी कमलेश कुमार पाठक, विश्व प्रकाश "रूपन" प्राप्त द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का अलग अंदाज में संचालन उद्घोषक संस्कृति विभाग विश्व प्रकाश" रूपन" ने किया।

इस अवसर पर अनेक महनीय अतिथि व रामभक्त उपस्थित रहे।

*वक्फ मस्जिद खजूर के पुराने किराएदारों ने वक्फ बोर्ड चेयरमैन को दिया ज्ञापन*

अयोध्या।वक्त मस्जिद खजूर गुदड़ी बाजार रामपथ के पुराने किराएदारों ने वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी से मिलकर अपना शिकायती पत्र सौंपा।

बृहस्पतिवार को वक्फ मस्जिद खजूर के पुराने किरायदार ने शिया वक्फ बोर्ड लखनऊ जाकर चेयरमैन अली ज़ैदी से अपनी शिकायत दर्ज कराई,दुकानदारों का कहना है कि मुतावल्ली परवेज हुसैन व अध्यक्ष ने पुराने दुकानदारों को गुमराह करके नई दुकानदारों से मोटी रकम लेकर उनके नाम दुकान की किरायदारी कर दी व वक्फ बोर्ड के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बिना बोर्ड की परमिशन के दुकानें बनवाई व एक दुकान कमेटी के अध्यक्ष व एक दुकान मुतवाली के भाई ने ले ली जो नियमों के विरुद्ध है,और एक दुकान कि मोटी रकम लेकर उसको किराएदारी कर दी, पुराने दुकानदार अपनी दुकान का बचा हुआ 3 फिट की जगह भी नहीं पाए, बल्कि वक्फ एक्ट में नियम है कि किसी भी कमेटी का अध्यक्ष व मुतावल्ली दुकान अपने नाम व अपने रिश्तेदारों के नाम नहीं ले सकता।

इन्हीं सब बातों को लेकर पुराने दुकानदार शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी से मिले व अपनी बात बताए जिस पर बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी ने सभी को आश्वस्त किया की उनके खिलाफ सख्त से सख्त करवाई का भरोसा दिलाया वह पुराने दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि नियमानुसार दुकान दी जाएगी। इस मौके पर कमलेश शंकर गुप्ता, मोहम्मद कामिल, अर्शी, अहमद मुस्तफा,अजहर भाई मौजूद रहे।

*सांसद लल्लू सिंह की भाभी के निधन पर जताया शोक*

अयोध्या।अयोध्या सांसद लल्लू सिंह के अनुज की पत्नी के असामयिक निधन पर व्यापार अधिकार मंच ने दुख जताया है।

संयोजक सुशील जायसवाल, प्रभारी विश्व प्रकाश" रूपन" कमल कौशल,राजीव मदान प्रवीण रस्तोगी, शैलेन्द्र सोनी "रामू" राजकुमार मोटवानी, राकेश वाधवानी, प्रेम चंद्र कसौंधन पप्पू प्रधान, अरूण, जसबीर सिंह ,आकाश,रमेश जायसवाल,राजेश जायसवाल,सक्षम श्रीवास्तव प्रदीप जायसवाल आदि ने सामूहिक रूप से प्रभु से पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने व संपूर्ण परिवार को यह दुख सहन करने हेतु संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।

*पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने से कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर*

सोहावल अयोध्या।पूर्व प्रधानमंत्री किसानों के मसीहा राष्ट्रीय लोकदल के जनक चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न मिलने पर किसानों में छाई खुशी की लहर राष्ट्रीय लोकदल की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी भारत सरकार और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार। उक्त बातें आज राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव पूर्व सदस्य जिला पंचायत विश्वेष नाथ मिश्र सुडडू मिश्रा ने अपने आवास पर रालोद कार्यकर्ताओं और किसानों को मिठाई बांटते हुए व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि आज हम लोगों के लिए अत्यंत गर्व और खुशी का दिन है राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जी को बधाई देते हुए श्री मिश्रा ने बताया की चौधरी साहब को भारत रत्न बहुत पहले मिलना चाहिए था परंतु वर्तमान सरकार और यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने किसानों की नब्ज को देखते हुए उक्त घोषणा की है जो स्वागत योग्य है राष्ट्रीय लोकदल इसका स्वागत करता है और पूरी पार्टी और देश के समस्त किसान इस सम्मान से अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

सुड्डू मिश्रा ने बताया की राष्ट्रीय लोकदल का एक-एक कार्यकर्ता जयंत चौधरी जी के साथ है राजनीतिक जो भी निर्णय लेंगे हम लोग उसका पालन करेंगे। राष्ट्रीय लोकदल हमेशा किसानों के लिए संघर्षरत रहा है किसने के हित में जो भी उचित होगा वह निर्णय लिया जाएगा।