*आजमगढ़:राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन महाअभियान का शुभारंभ* वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़- राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन महाअभियान का शुभारंभ शनिवार को सेंट जेवियर्स स्कूल फूलपुर में उप जिलाधिकारी फूलपुर तथा सीएचसी अधीक्षक डा शशिकांत ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर फाइलेरिया के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
डाॅ मो अजीम ने फाइलेरिया का समूह नाश करने के लिए उसके लक्षण को बताते हुए उपस्थित छात्रों एवं शिक्षक शिक्षिकाओ को जानकारी प्रदान किया। बताया कि फाइलेरिया बीमारी बहुत ही गंभीर बीमारी है। पुरुषों में हर्नियल नाट का मोटा होना अंडकोष में वृद्धि होना महिलाओं के ब्रेस्ट में सूजन आना तथा हाथी पांव हो जाना इत्यादि इसके समान्य लक्षण हैं।
अधीक्षक डॉ शशिकांत ने बताया कि अभियान में संगठित टीमें घर-घर जाएगी और प्रत्येक लक्षितआयु वर्ग के लोगों को समझाए गए नियम के अनुसार फालेरिया मुक्त का टेबलेट वितरित करेंगी। साथ ही साथ शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आइवरमेक्टिन दवा भी दी जाएगी। पेट में पल रहे कीड़ों को मारने के लिए एलबेंडाजाल की गोली दी जाएगी। उपजिला अधिकारी फूलपुर ने उपस्थित जनसमूह से अपील किया कि आप लोग अपने-अपने क्षेत्र में इस बात का प्रचार प्रसार करेंगे की बीमारी के समूह नाश के लिए शासन स्तर से जो दवाएं वितरित की जा रही है उसको अवश्य खाएं। शासन द्वारा संचालित अभियान में सहयोग प्रदान करें । कार्यक्रम में समस्त विद्यालय के बच्चे शिक्षक शिक्षिकाएं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर की फाइलेरिया अभियान में संलग्न टीम इत्यादि लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर आजमगढ़ पर कार्यरत वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ आर बी वर्मा ने किया। अंत में सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
Feb 10 2024, 18:23