*तहसीलदार के विरुद्ध कार्रवाई न होने से नाराज लेखपालों का प्रदर्शन जारी*
सीतापुर- तहसीलदार के विरुद्ध कार्रवाई न होने से क्षुब्ध लेखपालों ने लेखपाल संघ के आवाहन पर शनिवार को पांचवें दिन भी छुट्टी होने के बाद भी जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया और घोषणा की कि जब तक तहसीलदार का लहरपुर से स्थानांतरण नहीं किया जाता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
बता दें कि लेखपालों के विरुद्ध अमानवीय ,अभद्र व असंसदीय व्यवहार राजस्व निरीक्षक के द्वारा किए जाने पर लेखपालों ने तहसीलदार से न्याय के लिए मांग पत्र दिया था जिस पर तहसीलदार ने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर लेखपाल संवर्ग के मान सम्मान को ठेस पहचाने, न्याय के सिद्धांत के विपरीत मांग पत्र पर प्रतिक्रिया दी थी। जिससे लेखपाल संवर्ग के मान सम्मान पर हुए आघात के चलते विगत मंगलवार से अनवरत लेखपाल संघ की स्थानीय शाखा के आवाहन पर पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और निर्णय लिया गया कि जब तक तहसीलदार मनीष त्रिपाठी का लहरपुर से स्थानांतरण नहीं किया जाता तब तक अनवरत धरना प्रदर्शन व कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।
शुक्रवार को जिला अध्यक्ष की अगवाई में समस्त तहसीलों के पदाधिकारियों की एक बैठक धरना स्थल पर आयोजित की गई थी जिसमें निर्णय लिया गया था कि, शनिवार को जिले की सभी तहसीलों के पदाधिकारी अपनी-अपनी तहसीलों में लेखपाल संघ लहरपुर के समर्थन में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे, यदि तहसीलदार का स्थानांतरण नही हुआ तो मंगलवार से सभी तहसीलों में धरना प्रदर्शन करके कार्य सरकार पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।
Feb 10 2024, 16:43