*जिला आपदा प्राधिकरण द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर जिला आपदा प्राधिकरण द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें परिषदीय विधालय के प्रधानाध्यापकों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ एवं मास्टर ट्रेनर बी डी भार्गव मुख्य प्रशिक्षक ने विभिन्न प्रकार की आपदाओं के कारणों और उनसे बचाव हेतु पूर्व तैयारी आदि पर चर्चा करते हुए माकड्रिल भी कराया।
इस अवसर पर प्रशिक्षक बी डी भार्गव ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि,आपदाओं को रोका तो नहीं जा सकता लेकिन प्रशिक्षित हो कर पूर्व तैयारी कर के हम जान,माल के नुकसान को अवश्य कम कर सकते हैं, उन्होंने बताया कि विधालयों, कार्यालयों और अपने घरों
में सबसे पहले खतरों और सुरक्षित स्थानों को पहचान कर उन्हें चिन्हित करलें, भूकंप या आपदा के समय हड़बड़ाएं नहीं धैर्य से सुरक्षित स्थान पर पहुंचने का प्रयास करें, विधालयों और कार्यालयों में समय-समय पर आपदा से बचने के लिए अभ्यास भी कराते रहना चाहिए इससे आपदा से निपटने में मदद मिलती है उन्होंने प्रशिक्षण में फर्स्टएड बाक्स की उपलब्धता तथा उसकी उपयोगिता पर भी चर्चा की गई।
। इस मौके पर भूकंप, अग्निकांड, वाहन दुर्धटना,बाढ़, भगदड़, महामारी, भूस्खलन तथा युद्ध आदि जैसी आपदाओं के समय बरती जाने वाली सावधानियां तथा पूर्व तैयारी के बारे में भी जानकारी दी गई।इस मौके पर शिक्षक अनवर अली, रामचन्द्र वर्मा, संदीप कुमार,महफ़ूज़ खां राष्ट्रीय कुमार, अमिता वर्मा,नीता सिंह, मोहम्मद अहमद, रेखा देवी तथा मोहम्मद हफी़ज़ ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
Feb 10 2024, 16:34