*ज्ञानवापी सहित हिंदू पूजा स्थलों को लेकर दिए जा रहे बयान पर विकसित भारत संकल्प महासंघ ने जताई आपत्ति, कहा- हिंदू आस्था के खिलाफ ये बर्दाश्त नही
अशोक कुमार जायसवाल
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर- राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, विकसित भारत संकल्प महासंघ के संयोजक और केंद्रीय लोक शिकायत एवं जांच संस्थान के चेयरमैन गोपाल राय ने एक बैठक के दौरान ज्ञानवापी सहित तमाम हिंदू पूजा स्थलों के खिलाफ भिन्न भिन्न नेताओं द्वारा किए जा रहे गलत बयानवाजी को तत्काल प्रभाव से बंद करने का मांग की।
उन्होंने कहा है कि हिंदू आस्था के खिलाफ किसी भी तरह के कोई भी गलत बयान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ज्ञानवापी में हिंदू पूजा स्थल को तोड़कर मस्जिद बनाने के कई प्रमाण मिल चुके हैं और ऐसे में ओवैसी या कोई भी नेता यदि भड़काऊ बयान देते हैं तब राज्य सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई करनी चाहिए। राय ने कहा कि भारत को लूटने आए विदेशी आक्रांताओं ने न केवल भारत को लुटा बल्कि हिंदुओं के पूजा स्थलों को तोड़कर उसी स्थान पर उन्हीं मालवों से अपने मस्जिदों का निर्माण करवाया।जब मोदी जी के नेतृत्व में इस देश में भाजपा की सरकार बनी तब जाकर हिंदुओं में अपने गौरवशाली इतिहास के प्रति जागरूकता आई और उसी का यह परिणाम है कि हिंदू अपने देश और धर्म के वैभवशाली विरासत को वापस पाने की कोशिश कर रहे हैं और यह बात कुछ लोगों को पसंद नहीं है और इसलिए ही कुछ लोग गलत बयानवाजी करके टकराव की स्थिति पैदा कर रहे हैं मगर विकसित भारत संकल्प महासंघ ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष चंद्रमा सिंह ,जिला उपाध्यक्ष व्यास नारायण , राजेश कुमार सरंग प्रधानपति काटा, सुनील दुबे, किशोर सिंह, विनोद सिंह, रोहित यादव, दीनानाथ, लकड़ू मौर्या आदि लोग मौजूद रहे।
Feb 10 2024, 15:59