*एसोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन सम्वर्ग में आ रही समस्त समस्याओं का जल्द करे निस्तारण: राजेश तिवारी*
विश्वनाथ प्रताप
प्रयागराज। बुधवार को एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन जनपद शाखा प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी के आह्वान पर प्रान्तीय अध्यक्ष राजेश पाल एवं प्रान्तीय महामंत्री अरुण शुक्ला एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन उत्तर प्रदेश अधिशासी अभियंता कार्यालय प्रयागराज में पहुँच कर बोरिंग टेक्नीशियन सम्वर्ग में आ रही समस्त समस्याओं को पत्राचार के माध्यम से अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई प्रयागराज के कार्यालय में सूचना दी गई एवं अधिशासी अभियंता के किसी मीटिंग में होने के कारण उनसे फोनिक वार्ता भी हुई।
अधिशासी अभियंता ने बोरिंग टेक्नीशियन सम्वर्ग में आ रही समस्त समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द करने का आश्वासन दिया।क्षेत्रीय पत्रकारों से वार्ता के क्रम में जिला मंत्री ने बताया कि बोरिंग टेक्नीशियन फील्ड स्तर का कर्मचारी है और उसे अभी साइकिल भत्ता ही देय है।बोरिंग टेक्नीशियन का कार्य फील्ड में ही रूककर कृषकों के बोरिंग कार्य को पूर्ण कराना होता है।
बोरिंग टेक्नीशियन को इस कार्य के लिए 2-3 दिन फील्ड में ही रुकना पड़ता है परन्तु आजकल विकास खण्डों में बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करानी पड़ती है जिस कारण बोरिंग टेक्नीशियन अपने कार्यों का सम्पादन ठीक ढंग से नही कर पा रहा है।वैसे तो विभागीय नियम के अनुसार बोरिंग टेक्नीशियन की उपस्थिति एवं भ्रमण पंजिका विकास खण्ड में कार्यरत विभागीय अवर अभियंता के पास रहती है परन्तु वर्तमान समय में बोरिंग टेक्नीशियन की उपस्थिति खण्ड विकास अधिकारी स्तर पर करायी जा रही है जो सरासर गलत एवं अन्यायपूर्ण पूर्ण है।
जिला मंत्री ने यह भी कहा कि जो कार्य पंचायत विभाग से सम्बंधित होता है उसे भी विकास खण्डों में बोरिंग टेक्नीशियन से कराया जाता है जबकि पंचायत विभाग में सैकड़ों कर्मचारी भरे पड़े है।इनके साथ विभागीय अन्य समस्याओं के निस्तारण हेतु अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई प्रयागराज को प्रान्तीय अध्यक्ष व प्रान्तीय महामंत्री के साथ जिला मंत्री ने पत्राचार किया।
इस अवसर पर भूतपूर्व प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाल सिंह,जनपद अध्यक्ष धर्मेन्द्र साहू एवं न्याय तथा गोपनीयता अनुभाग के अश्विन सिंह उपस्थित रहे।
Feb 09 2024, 20:51