*आजमगढ़:- सोशल आर्डिट में फूलपुर ब्लाक के गांवों की रिकवरी को लेकर बीडीओ नाराज*
वी कुमार यदुवंशी
फूलपुर(आजमगढ़)।फूलपुर ब्लाक सभागार में खण्ड विकास अधिकारी विमला चौधरी की अध्यक्षता में सोशल ऑडिट को लेकर बैठक हुई। आर्डिट में 11 गांवों में प्रधानमंत्री आवास को लेकर रिकवरी पर बीडीओ तेवर में दिखीं। ग्राम पंचायत अधिकारियों को रिकवरी जमा करने और भविष्य ऐसा न हो इसके लिए सख्त निर्देश जारी किया।
बैठक में विकास कार्यों की हुई ऑडिट में गांवों में पायी गयी कमियों को लेकर चर्चा हुई। खण्ड विकास अधिकारी विमला चौधरी ने ग्राम पंचायत अधिकारी एवं प्रधानों से कहा कि बिगत दिनों हुए सोशल ऑडिट में कई ग्राम पंचायतों के द्वारा अच्छे कार्य किये गए हैं । जबकि कई ग्राम पंचायतों में कार्य सन्तोष जनक नही रहे हैं ।
ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में लापरवाही न बरतें । शासन के मंशानुरूप विकास कार्यों को धरातल पर उतारे । क्योकि यह गांव और देश हम सभी लोगों का है चरौवा ,जौमा ,झकहा ,कनेरी ,कतरा नूरपुर ,मक्खा पुर ,मछुआरा खुर्द ,नूरपुर ,रम्मौपुर आदि गांवों में हुए विकास कार्य सन्तोष जनक नही रहे हैं । इसलिए जिस भी गांवो में रिकवरी आयी है समय से रिकवरी का भुगतान कर दे ।
ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारियों को हिदायत दिया कि आगे से अब रिकवरी वाली स्थिति न आए। सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारियों को निभाएं ,जिससे फूलपुर ब्लाक का नाम रोशन हो सके । क्योकि अच्छा काम करने वाले गांव को सरकार सम्मानित भी कर रही है। एपीओ गजेंद्र बहादुर सिंह ,कोऑर्डिनेटर धरती मौर्य, बृजेश कुमार यादव ,सुनीता यादव ,रबीकेश यादव , गुलाब चंद शर्मा ,ज्ञान सिंह यादव ,बिजय यादव ,दिनेश अशोक ,प्रधान सन्दीप यादव ,सत्य प्रकाश चौहान आदि लोग रहे ।
वर्जन.......................................
11 गांवों में प्रधानमंत्री आवास योजना की मनरेगा मजदूरी 90 दिन से अधिक पेमेंट हो गयी थी। आर्डिट के दौरान इसका खुलासा हुआ। रिकवरी जमा कराने के लिए ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
जो आवास अधूरे हैं उसे शीघ्र बनवाने के लिए पत्र जारी किया गया है। नहीं बनवाने पर वैधानिक कार्यवाई की जाएगी।
विमला चौधरी, खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर।
Feb 09 2024, 20:20