*आजमगढ़:- नायब तहसीलदार से नाराज अधिवक्ताओं के साथ समन्यव समिति की हुई बैठक*
वी कुमार यदुवंशी
फूलपुर (आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील सभागार में समन्यव समिति की बैठक उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में हफ्ते भर से नायब तहसीलदार बिशाल शाह के खिलाफ चली आ रही हड़ताल को लेकर समन्यव समिति के बीच चर्चा की गई।
नाराज अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार के बारे में समन्यव समिति के बीच में अपनी नाराजगी के कारण को रख। उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप प्रताप सिंह ने बार और बेंच की गरिमा बनाये रखने के लिए अधिवक्ताओं से सहयोग मांगा । नायब तहसीलदार विशाल शाह ने कहा कि हम अधिवक्ताओं का सम्मान करते हैं । हम उनके सम्मान को बनाये रखने के लिए हमेशा तैयार हैं। बार - बेंच की मर्यादा बनी रहे यही मेरा प्रयास होगा ।
मन्त्री घनश्याम तिवारी ने कहा कि समन्यव समिति की बैठक सकारात्मक रही है। सोमवार को सदन की बैठक होगी। आगे क्या करना है सदन में निर्णय लिया जाएगा। इस अवसर पर तहसीलदार चमन सिंह ,तहसील के बार एशोसिएशन के अध्यक्ष राम यादव , पीसी लाल श्रीवास्तव ,पूर्व अध्यक्ष इंदुशेखर पाठक ,लाल चंद यादव , इश्तियाक अहमद ,देबी प्रसाद गुप्ता , अंगद यादव , राजकुमार प्रजापति ,दिनेश तिवारी ,राम नरायन यादव ,प्रदीप सिंह ,विजय सिंह अंगद यादव सतिराम यादव त्रिभुवन नाथ पाण्डेय,ईश्वर देव मौर्य ,शमीम काजिम राजकुमार प्रजापति ,दिनेश तिवारी ,
आदि रहे । संचालन घनश्याम तिवारी ने किया ।
Feb 09 2024, 19:14