पुरैनियां जिला संतमत सत्संग का आयोजित होने वाले दो दिवसीय 66 वां वार्षिक अधिवेशन लेकर गुलाबबाग में हुई बैठक
पूर्णिया : पुरैनियां जिला संतमत सत्संग का 66 वां वार्षिक अधिवेशन 20 एवं 21 फरवरी 2024 को खुश्कीबाग कृषि फार्म के मैदान में आयोजित किया जाएगा। जिसकी तैयारी एवं सफलता के लिए संतमत सत्संग मंदिर गुलाबबाग में स्थानीय एवं क्षेत्रीय सत्संग प्रेमियों व श्रद्धालुओं की बैठक श्री विरेन्द्र कुमार साह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए विहिप जिला अध्यक्ष व जिला संतमत समिति के सदस्य श्री पवन कुमार पोद्दार ने बताया कि इस महान ज्ञान यज्ञ में संतमत के वर्तमान प्रधान आचार्य महर्षि चतुरानन्द जी महाराज के साथ साथ देश के जाने-माने संत महात्माओं का आगमन और प्रवचन होगा। कार्यक्रम के रुप रेखा पर चर्चा के उपरांत कार्य विभागों का बंटवारा कर दायित्व दे दिया गया है।
आयोजन स्थल पर मेयर पति व समाजसेवी श्री जितेन्द्र यादव जी,वार्ड पार्षद राकेश कुमार, लालबहादुर यादव , समाजसेवी मुरारी झा के साथ साथ आयोजन समिति के राजेंद्र भगत,बिरेन्द्र कुमार साह, पवन कुमार पोद्दार,अभय सिन्हा,भोला शर्मा, संजय पोद्दार, शंभू कुमार सिंह, अखिलेश मंडल, रविन्द्र साह, गणेश साह,अशोक जायसवाल, शंभू साह, भोला यादव, विभूति साह, अरविंद सिंह, रामदेव पासवान, शैलेन्द्र चौरसिया,नरेश जयसवाल,आदि ने जाकर आवागमन का रास्ता,बिजली , पानी, शौचालय, पंडाल ,मंच,भंडारा स्थल का मुआयना कर आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए कार्य को द्रुतगति से करने का निर्णय लिया।
जितेन्द्र यादव ने कहा कि किसी चीज की कमी नहीं होगी निगम के साथ साथ मेरे व्यक्तिगत स्तर से भी सारे जरुरी कार्य किया जाएगा। ये सत्संग अभूतपूर्व और भव्य होगी। संत महात्माओं को ठहराने की व्यवस्था पाट व्यवसायी भवन गुलाबबाग में की गई है। सारे प्रशासनिक अधिकारियों व विभागों को सूचना दे दी गई है। 20 से तीस हजार सत्संगी इस महान ज्ञान यज्ञ में भाग लेंगे। प्रचार प्रसार का कार्य योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है। सत्संग मंच एवं पंडाल को भव्य तरीके से सजाया जाएगा। सत्संग में भाग लेने वाले श्रद्धालु को हर संभव सुविधा आयोजन समिति एवं स्थानीय लोगों तथा जन प्रतिनिधियों द्वारा दी जाएगी। आयोजन समिति, पूर्णिया एवं आस पास के जिले के सत्संगी भाई बहनों से निवेदन करती है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर सत्संग में भाग लेकर संत महात्माओं का दर्शन और प्रवचन सुनकर अपने जीवन को धन्य करें।
पूर्णिया से जेपी मिश्र
Feb 09 2024, 18:10