*परसेंडी विकासखंड के ग्राम मोहरैया खुर्द में चलाया गया स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय विकासखंड के ग्राम डिंगुरापुर एवं परसेंडी विकासखंड के ग्राम मोहरैया खुर्द में चलाया गया स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान। प्राप्त जानकारी के अनुसार लाल जी इंटर कॉलेज मोहरया खुर्द परसेंडी व पूर्व माध्यमिक विद्यालय डिंगरापुर में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को कुष्ठ रोग के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें कुष्ठ रोग के लक्षणों के बारे में विस्तार से बताया ।
सभी लोगों को जागरूक किया कि कुष्ठ रोग एक बीमारी है जो की इलाज के दौरान सही हो जाती है और किसी के संपर्क में आने से बीमारी नहीं फैलती है। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य उपेंद्र वर्मा, सी एच सी परसेंडी के संजय वर्मा पीएमडब्ल्यू ने उपस्थित समस्त स्टाफ को तथा बच्चों को कुष्ठ रोगियों से भेदभाव न करने तथा उनको मुख्य धारा में लाने के लिए प्रेरित किया। कॉलेज के प्राचार्य ने जिला अधिकारी का संदेश पढ़कर सुनाया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक अभिषेक सिंह, सरोज कुमार सिंह, कुलदीप सिंह, राजीव कुमार वर्मा, मोहम्मद आरिफ, मूलचंद व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर से श्री राम, धर्मेंद्र मौर्य पीएमडब्ल्यू ने भी पूर्व माध्यमिक विद्यालय डिंगुरापुर में स्पर्श कुष्ठ रोग अभियान चलाते हुए लोगों को जागरूक किया।
Feb 09 2024, 17:33