*नगर पालिका के 25 वार्ड स्थिति की बदहाल हो गई है*
अशोक कुमार जायसवाल
चंदौली।पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के नगर पालिका परिषद अंतर्गत वॉर्ड नंबर 3, 5, 9 और 16 की नालियों, सड़को को आम जनता साफ करने को बेबस हो चुकी है। जिले के भ्रष्ट अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से नगर का हाल बदहाल हो चुका है।
पिछले पांच वर्ष के कार्यकाल में शासन की ओर से विकास के मद में कई करोड़ रूपए की सौगात दी गई। ताकि मिनी महानगर के विकास में चार चांद लग सके। लेकिन विडम्बना यह है कि विगत पांच वर्षो में नगर पालिका को विकास के नाम पर मिले धन का बंदरबाट कर दिया गया जिसमें जिले के सम्मानित बड़ी-बड़ी हस्तियां, जनप्रतिनिधि, अधिकारियों की खूब दाल गली मोदी-योगी के सबका साथ सबका विकास कार्य बहुत जोरों से चला।
नगर की समस्याओं से आजीज आकर नगर की जनता ने 2023 के नगर पालिका चुनाव में निर्दल प्रत्याशी सोनू किन्नर अध्यक्ष पद पर बहुत उम्मीद से बैठाया था कि नगर पालिका के 25 वार्डों में साफ-सफाई, नगर की सड़क, गढ्ढे, हाईमास्क लाईट सहित अन्य कार्यों व लूटपाट से नगर को बचाया जा सके परंतु वर्तमान स्तिथि वार्ड नंबर 9 की पोखरा-तालाब, नालियों में गंदगी का अंबार सड़को और गालियों के गढ्ढों से नहीं मिला निजात।
पीडीडीयू नगर पालिका अध्यक्ष, नगर के वरिष्ठ समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों और भ्रष्ट अधिकारियों के चुंगल में खुद फस चुकी है सोनू किन्नर के कार्य काल को 1 वर्ष बहुत जल्द पूर्ण होने को है जिनका नगर के प्रति स्लोगन था "तख्त बदलना है ताज बदलना है, बेईमानों का राज बदलना है" जो अब पूरी तरीके उल्टा ही हो गया "तख्त बदलना है ताज बदलना है, बेईमानों और बहरूपियों के साथ ही चलना है" यह स्लोगन चैयरमैन सोनू किन्नर पर सटीक बैठता नजर आ रहा है।
जो नगर पालिका के ऐतिहासिक कार्य अधिशासी अधिकारी विकास धर दूबे द्वारा सरकारी 200 बीघा तालाब-पोखरों की जमीनों को मुक्त कराए जाने के अधिसूचना पर हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट के है
स्थांतरण पर चुप रही सोनू किन्नर दुर्भाग्य। पीडीडीयू नगरवासियों का कहना है कि भ्रष्टाचार के आंकठ में पूर्ण जिला मग्न हो गया है आलम यह है जहां नाली का पानी सड़कों पर बहता नजर आ रहा है गंदगी से भरा तालाब- पोखरा एक गंभीर बीमारी को दावत दे रहा हैं गलियों में स्कूली बच्चों का आना-जाना घरों से निकलना मुश्किल हो चुका। वहीं नगर में लगा हाईमास्क लाईट शोपीस बन चुका
। इससे नगर में रात्रि के समय अंधेरा छाया रहता है।
आम नागरिक द्वारा शिकायत किए जाने पर विभिन्न वार्डों के सभासदों का तेवर कुछ अलग ही लोगों को मिल रहे है मानव जैसे जनता को सभासदों ने चुनाव के दारू, मुर्गे और पैसे से खरीद लिया हो, वहीं चेयरमैन सोनू किन्नर पूरी तरीके फैल नजर आ रही है नगर में कई समाजसेवी चेयरमैन के प्रतिनिधि बने घूम रहे हैं काम नदारत है जिससे नगर की जनता में आक्रोश व्याप्त हैं।
Feb 09 2024, 17:29