*सार्वजनिक नीलामी की प्रक्रिया(खुली बोली)की कार्यवाही हुई पूर्ण* *अशोक कुमार जायसवाल* चंदौली।पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा चलाये
कार्यवाही हुई पूर्ण
अशोक कुमार जायसवाल*
चंदौली।पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे“आपरेशन क्लीन” अभियान के जारी निर्गत आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा.अनिल कुमार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक जनपद जनपद चन्दौली व रघुराज क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के पर्यवेक्षण में थाना परिसर में विगत कई वर्षों से खड़ी माल मुकदमाती/धारा 207 एमवी एक्ट में सीजशुदा 26 दोपहिया व 03 चारपहिया वाहनों कुल 29 वाहनों की नीलामी न्यायालय सी.जे.एम.जनपद चन्दौली से अनुमति/आदेश प्राप्त होने के उपरान्त उपजिलाधिकारी सकलडीहा द्वारा गठित टीम के सदस्यगण रघुराज क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, अमित कुमार नायब तहसीलदार सकलडीहा, अशोक कुमार यादव आर.आई.एआरटीओ चन्दौली एवम् प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव की मौजूदगी में दिन बुधवार को थाना परिसर में सार्वजनिक नीलामी की प्रक्रिया(खुली बोली)की कार्यवाही पूर्ण की गयी।
जिसमें कुल 29 माल मुकदमाती वाहनों व धारा 207 एमवी एक्ट में सीजशुदा वाहनों की 26 दोपहिया वाहनों की नीलमी अधिकतम बोली 52,500/-रूपये(बावन हजार पांच सौ रूपये मात्र), एक पिकप की नीलमी अधिकतम बोली 1,12,500/-रूपये(एक लाख बारह हजार पांच सौ रूपये मात्र),एक मिनी ट्रक की नीलमी अधिकतम बोली 77,500/-रूपये(सतहत्तर हजार पांच सौ रूपये मात्र)पर सम्पन्न हुई।इस प्रकार कुल अधिकतम बोली 2,42,500/- रुपये(दो लाख बयालिस हजार पांच सौ रूपये मात्र)पर सम्पन्न हुयी व आपरेशन क्लीन को सफल बनाया गया।
Feb 09 2024, 16:39