*जनपद में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन*
बलरामपुर।जिलाधिकारी बलरामपुर अरविंद सिंह के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन मैं आज जिला महिला चिकित्सालय, बलरामपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उत्तरौला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीदत्तगंज में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें जन्म लेने वाली 34 बालिकाओं को बधाई पत्र, बेबी किट, कपड़े और मिठाई मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं महिला कल्याण विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में वितरित किया गया और उन्हें बताया गया कि बेटियों को बोझ न समझे, उनको जन्म लेने का पूरा अधिकार है तथा उनकी पालन-पोषण एवं शिक्षा-दीक्षा में किसी भी प्रकार का कमी न रखें।
जिला महिला चिकित्सालय बलरामपुर में जन्म लेने वाली 20 बालिकाओं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतरौला में 13 बालिकाओं एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीदत्तगंज में 01 बालिका के जन्म पर उनकी माता को बधाई पत्र, बेबी किट, कपड़े और मिठाई का वितरण किया गया। कन्या जन्मोत्सव के अवसर पर नवजात बालिकों के परिजनों को सम्मानित किये जाने पर उनके द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम स्थल पर जिला महिला चिकित्सालय, बलरामपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतरौला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीदत्तगंज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक / प्रभारी चिकित्साधिकारी व अस्पताल के अन्य स्टॉफ एवं महिला कल्याण से महिला कल्याण अधिकारी, जिला समन्वयक व नवजात बालिकों के परिजन उपस्थित रहे।
Feb 09 2024, 16:20