*आंगनबाड़ी मिनी केंद्र भौनहापुर का निर्माण 7 वर्ष बीत जाने के बाद भी अधूरा*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड परसेंडी की ग्राम पंचायत राही के अंतर्गत बन रहे आंगनबाड़ी मिनी केंद्र भौनहापुर का निर्माण 7 वर्ष बीत जाने के बाद भी अधूरा। ज्ञातव्य है कि उक्त मिनी आंगनबाड़ी केंद्र वर्ष 2016 में ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के द्वारा प्रारंभ किया गया था लेकिन संबंधित ठेकेदार व विभागीय उदासीनता के चलते समाचार लिखने तक उक्त केंद्र का निर्माण पूरा नहीं हो सका । जिससे ग्रामीण में भारी आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराए जाने की मांग की है जिससे कि ग्रामीणों को भवन का लाभ मिल सके।
गांव के राजेश राठौर, संतोष राठौर ,पप्पू राठौर, विनोद राठौर, प्रेम राठौर अखिलेश सिंह सहित भारी संख्या में लोगों ने भवन को ठीक कराए जाने की मांग की है। इस संबंध में ग्राम प्रधान राही के प्रतिनिधि ओम प्रकाश शुक्ला ने बताया कि, उक्त भवन अधूरा होने के कारण अभी ग्राम पंचायत को सौंपा भी नहीं गया है जबकि बरसात में छतें बुरी तरह टपक रही हैं और खिड़की दरवाजे भी नहीं लगाए गए हैं, जिसके चलते उक्त परिसर में शाम होते ही अराजक तत्वों का जमावड़ा लगता है और नन्हे मुन्नों को अपने भवन के स्थान पर विद्यालय परिसर में ही शिक्षा ग्रहण करनी पड़ रही है। इस संबंध में अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा शैलेश वर्मा ने बताया कि मैंने अभी-अभी चार्ज लिया है, स्थिति की सही जानकारी नहीं है शीघ्र ही जांच कर भवन का निर्माण पूरा कराया जाएगा।
Feb 09 2024, 13:01