रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मिले पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा, सौंपा मांग पत्र
पूर्णिया : सांसद संतोष कुशवाहा गुरुवार को रेल बोर्ड के चैयरमेन जया वर्मा सिन्हा से मिले और पूर्णिया के रेल-सुविधा से जुड़े मांग -पत्र को सौंपकर उनसे इन मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने की मांग किया।
चैयरमेन को सौपें गए मांग पत्र में सांसद ने एक बार फिर जानकीनगर और पूर्णिया कोर्ट में 5283/84 जानकी एक्सप्रेस और 13163/64 हाटे-बाजारे एक्सप्रेस के ठहराव को सुनिश्चित करने की मांग किया।कहा कि दोनों ट्रेन के पास पर्याप्त लूज टाइम है और इस मांग को लेकर जनांदोलन भी हो चुके हैं।कहा कि रेल राजश्व और जनहित में इस मांग का पूरा होना आवश्यक है।
उन्होंने फिर से पूर्णिया कोर्ट में वाशिंग पिट के निर्माण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि वर्ष 2018-19 से ही पीएच-42 के तहत वाशिंग पिट का निर्माण प्रस्तावित है जो कतिपय कारणों से अधर में है।कहा कि सहरसा-पूर्णिया रेलखंड पर लंबी दूरी के ट्रेन के परिचालन के लिए पूर्णिया कोर्ट में वाशिंग पिट का होना जरूरी है।श्री कुशवाहा ने कहा कि इस मांग को वे सदन के अंदर और बाहर लगातार उठाते रहे हैं।
सांसद श्री कुशवाहा ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे से जुड़ी दो प्रमुख मांगों को भी चेयरमैन के समक्ष रखा।कहा कि 15713/14 कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का विस्तार सप्ताह में 05 दिन जोगबनी तक किए जाने की मांग करते हुए कहा कि यह प्रस्ताव रेल बोर्ड में विचाराधीन है।उन्होंने 15707/08 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस का विस्तार जोगबनी तक करने की मांग करते हुए बताया कि यह प्रस्ताव भी रेल बोर्ड में विचाराधीन है।
सांसद श्री कुशवाहा ने बताया कि चेयरमैन ने इन सभी मांगो पर विचार कर क्रमशः पूरा करने का आश्वासन दिया है।गौरतलब है कि बुधवार को सांसद ने अंतरिम बजट में चर्चा में भाग लेते हुए सीमांचल में रेल सुविधाओं की कमी का जिक्र करते हुए वाजिब हक दिलाने का आग्रह केंद्र सरकार से किया था।
Feb 08 2024, 19:52