*आजमगढ़: बूढ़नपुर तहसील का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण*
संतोष कुमार मिश्र
बूढ़नपुर (आजमगढ)।तहसील में आज दोपहर 11 बजे के करीब जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा तहसील के अभिलेख एवं स्थल का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रजिस्ट्री ऑफिस का भी निरीक्षण किया जिस दौरान रजिस्ट्री के संबंध में भी रजिस्टर से पूछताछ की साथ ही निर्देशित किया कि नियमों की अनदेखी न करें जो भी न्याय संगत है उसका अनुपालन करने पर जोर दिया।
साथ ही उन्होंने तहसील संबंधित समस्याओं से लेकर चुनाव की तैयारी पर विस्तृत चर्चा साथ ही तहसील के अभिलेखों के रखरखाव का भी अवलोकन किया उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्या को निर्देशित किया कि तहसील के अभिलेखों से लेकर के न्यायालय तक के फाइलों का भी निरीक्षण किया और कहा कि तय समय सीमा के अंदर ही सभी वाद का निस्तारण किया जाए।
साथ ही खतौनी के ऑपरेटर को फटकार लगाई खतौनी के संबंध में जानकारी ली तो ऑपरेटर सही जानकारी नहीं दे पाया जिससे जिलाधिकारी ने ऑपरेटर को फटकार लगाया जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं की समस्या से भी रूबरू हुए अधिवक्ताओं की मांग है कि रानीपुर बाजार से तहसील जाने वाली रोड का चौड़ीकरण कराया जाए साथ ही गुणवत्तापूर्ण निर्माण किया जाए इस संबंध में जिलाधिकारी महोदय ने तत्काल पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को निर्देशित किया की तत्काल पता करके इस सड़क का निर्माण कब हुआ कितनी लागत से इसका निर्माण किया गया।
शीघ्र ही बजट बनाकर सड़क का चौड़ीकरण और निर्माण कार्य करवाने को निर्देशित किया साथ ही उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी मतदान स्थल पर जाने वाली सड़कों को जांच करलें टूटी सड़कों का शीघ्र निर्माण करवाने के लिए पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दें जिससे चुनाव में आवागमन में किसी तरह का व्यवधान ना उत्पन्न हो जिलाधिकारी तहसील परिसर में लगभग 1 घंटे रहे । जिलाधिकारी महोदय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव में मीडिया की भी अहम भूमिका है आप लोग भी लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें जिससे मतदान सुचारू रूप से कराया जा सके विभिन्न बिंदुओं पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारीयो से पूछताछ की जिसमें शौचालय आवास स्वच्छता संबंधित शिक्षा सहित अनेक बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली और लोगों से यह भी अपेक्षा की क्षेत्र में किसी भी तरह की समस्या है उसकी सूचना त्वरित संबंधित अधिक को दे।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी अधिकारी प्रेमचंद मौर्या तहसीलदार शैलेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Feb 08 2024, 19:32