पूर्व मुखिया प्रत्याशी और मुखिया ने एक-दूसरे पर मारपीट का लगाया आरोप, दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में दिया आवेदन
बेगूसराय : जिले में एक पूर्व मुखिया प्रत्याशी ने वर्तमान मुखिया पर चुनावी रंजिश की वजह से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पीड़ित संजीव कुमार का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के दहिया गांव की है।
पीड़ित संजीव कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा है की बीते रात वह अपने घर पर बैठा हुआ था। तभी बबलू और मुकेश नामक व्यक्ति पहुंच गए और उसके गर्दन में फंदा लगाकर खींचने लगे और बाहर ले जाने लगे। फांसी की पकड़ इतनी अधिक थी कि संजीव कुमार की सांस बंद होने लगी। लेकिन स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर किसी तरह मामले को शांत करवाया।
संजीव कुमार का आरोप है कि बबलू एवं मुकेश दबंग प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं और पिछले पंचायत चुनाव में उसने उन दोनों के विरुद्ध मुखिया पद से चुनाव लड़ा था। इसी वजह से आरोपियों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पीड़ित संजीव कुमार के द्वारा भगवानपुर थाने में लिखित रूप से शिकायत की गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है ।
इस दौरान भगवानपुर थाना प्रभारी ने बताया है कि दोनों पक्ष की ओर से मारपीट का आवेदन मिला है। आवेदन के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
वहीं इस मामले में संबंध में आरोपी बबलू और मुकेश ने बताया है कि उन लोगों के द्वारा किसी प्रकार की मारपीट की घटना को अंजाम नहीं दिया गया है। उन्होंने बताया कि हम लोगों के द्वारा भी भगवानपुर थाने में उसके खिलाफ मारपीट मामले को लेकर लिखित आवेदन दिया गया है।
फिलहाल पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल कर रही है। अब जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि पूरे मामले की सच्चाई क्या है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Feb 08 2024, 19:01