नौ धुर जमीन के लिए मछली कारोबारी की दिनदहाड़े हत्या, बदमाशों ने सिर में मारी गोली
बेगूसराय : जिले में बेखौफ अपराधियों ने आज बुधवार सुबह मछली कारोबारी की गोली मार कर हत्या कर दी। बदमाशों ने पहले बाइक से कारोबारी को टक्कर मारी। फिर जब वो भागने लगा तो सिर में गोली मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
मृतक की पहचान करोर निवासी बतहु सहनी के पुत्र आमिर सहनी (27) के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से आमिर का नौ धुर जमीन को लेकर किसी व्यक्ति से विवाद चल रहा था। परिजन ने आशंका जताई है कि इस विवाद के चलते उसकी हत्या की गई है।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर से दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के चेरिया बरियारपुर-छौड़ाही मुख्य सड़क पर चुहरमल बाबा स्थान के पास की है।
आमिर के भाई शंकर सहनी का कहना है कि आमिर प्रत्येक दिन की तरह आज भी सुबह 5 बजे उठे और साइकिल से कावर झील मछली पकड़ने जा रहा था। इसी दौरान चौहरमल बाबा स्थान के समीप बदमाशों ने गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर जब तक लोग दौड़े, मौके पर देखा कि उसकी मौत हो गई है।
परिजन का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से गांव के ही एक व्यक्ति से जमीन विवाद चल रहा था। जमीन की मापी भी हुई थी, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। नौ धुर जमीन जबरदस्ती कब्जा करने के चक्कर में आमिर की हत्या की गई है। प्रशासन गोली मारने वाले को पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा दे।
घटनास्थल पर पहुंचे मंझौल डीएसपी श्याम किशोर रंजन ने बताया कि आमिर सहनी रोज की तरह झील में मछली मारने जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पहले साइकिल में धक्का मार कर गिराया। उसके बाद आमिर भागने लगा तो पीछे से सिर में गोली मार कर हत्या कर दी।
डीएसपी ने बताया कि आमिर सहनी 2011 एवं 2019 में हुए दो हत्याकांड में भी आरोपी था। इस पहलू पर भी जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
उधर, घटना के संबंध में एसपी मनीष ने बताया कि सुबह करीब 5:30 बजे गोली मारने की सूचना मिली। शुरुआती जांच में जमीन रजिस्ट्री को लेकर गोली मारकर हत्या किए जाने की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि मंझौल डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है। FSL से जांच कराई जा रही है।
एसपी के मुताबिक, पूछताछ में परिजन का आरोप है कि गांव के ही राम बालक तांती के पुत्र उमेश तांती, बिहारी तांती, राजेश तांती एवं भूषण तांती ने घटना को अंजाम दिया है। जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Feb 08 2024, 19:00