*आजमगढ़ : आवक से मंगरावा मार्ग पर जल जमाव से चलना दूभर*
के एम उपाध्याय
निजामाबाद (आजमगढ़) । आजमगढ़ - वाराणसी मार्ग से कोटिला आंवक से मंगरावा की तरफ जाने वाला मार्ग पर थोड़ी सी बरसात में भी चलना दुभर हो गया है । हालात यह है कि इस मार्ग पर चलने वाले राहगीर ,मोटरसाइकिल सवार गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं ।
जबकि इसके पूर्व सांसद संगीता आजाद ने भी धरने देने की चेतावनी दी, और निर्माण कार्य शुरू हुआ। दूसरे दिन पुनः कार्य रूक गया। उसके बाद भी इस मार्ग पर कार्य नहीं हो सका।
बताते चले कि कोटिला से मंगरावा मार्ग पर कोटिला से आँवक तक की स्थिति काफी खराब है, पिच रोड की गिट्टियाँ उखड़ बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं । थोड़ी सी बरसात में जगह-जगह पानी भरा हुआ है और पूरे मार्ग पर कीचड़ युक्त मिट्टी के कारण फिसलन बढ़ गई है इस मार्ग पर राहगीर मोटरसाइकिल सवार व अन्य वाहन से चलने वालों के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है कीचड़ युक्त मिट्टी एवं जल जमा होने के कारण आने जाने वाले लोगों के खबरें कपड़े खराब हो जाते है । आए दिन लोग गिर कर चोटिल हो रहे हैं।
इस मार्ग के मरम्मत के लिए ग्राम पंचायत आंवक के प्रधान व प्रधानसंघ के जिला मीडिया प्रभारी जाहिद खान ने लोक निर्माण विभाग एवं आईजीआरएस पर प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें जांच भी हुई और इस मार्ग के मरम्मत के लिए टेंडर भी हुआ, फिर भी मार्ग नहीं बन सका ।
कुछ दिन पूर्व लालगंज की बसपा सांसद संगीता आजाद ने कोटिला मंगरावा मार्ग के मरम्मत के लिए धरने की चेतावनी दी थी ,इसके बाद विभाग द्वारा आंवक और सिरसाल के पास रोड के किनारे जेसीबी द्वारा खोदकर मिशन डाल दिया ।
जिसके कारण थोड़ी सी बरसात में बरसात का पानी रोड पर जमा हो गया और रोड पर तालाब जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई जिससे उस मार्ग पर चलने वाले राहगीर एवं जनमानस के लिए काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है और टेंडर लेने वाली अल्फ़ा कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा मार्ग पर कार्य के प्रगति न किए जाने पर लोगों में काफी असंतोष व्याप्त है।
Feb 07 2024, 18:35