*जैपुरिया स्कूल्स पड़ाव कैंपस में विंटर कार्निवाल का भव्य आयोजन*
अशोक कुमार जायसवाल
चंदौली।पीडीडीयू नगर।सेठ एम॰ आर॰ जैपुरिया स्कूल्स पड़ाव कैंपस में विंटर कार्निवाल सम्पन्न हुआ | इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास था,बच्चे इस मेले द्वारा क्रय-विक्रय के साथ- साथ सामाजिकता एवम् नैतिकता भी सीख सके |
यह कार्यक्रम कक्षा तीसरी से आठवीं तक के सभी विद्यार्थियों के लिए खुला था ,जिसमें वाराणसी एवं चंदौली जिले से लगभग 2000 से अधिक बच्चों की सक्रिय सहभागिता रही|कार्निवाल में सभी गेम स्टॉल अलग-अलग प्रान्तों के थीम पर तैयार किये गए थे जो अनायास ही दर्शकदीर्घा को अपनी और आकर्षित कर रहे थे |
कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज ,निदेशिका मंजू बुधिया, प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना एवं उप प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी द्वारा माँ शारदा एवं तुलसी वेदी पर दीप प्रज्वलित कर किया गया | इसी क्रम में वरिष्ठ पदाधिकारी वृन्द द्वारा विधिवत कार्यक्रम को आरम्भ करने की अनुमति प्रदान की गई|
विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज ने अपने प्रेरणास्पद बिचारों को साझा करते हुए कहा कि आज के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है जरूरत है सही समय पर सही मार्ग दिखाने की, शिक्षा व् अन्य गतिविधियों से इन होनहार बच्चों को अनवरत जोड़े रहने की, जिससे पुष्प रुपी ये बच्चे स्वतः विकसित हो दिग्दिगंत को सुगंधित करेंगे |
इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका मंजू बुधिया ने आपने आशीर्वचनों से सभा को अभिसिंचित करते हुए कहा कि जीवन के हर रंग क अपना महत्व है | आज सभी लोग शिक्षा,नौकरी,व्यापारआदि के पीछे भाग रहे हैं ये सारी चीजें महत्वपूर्ण तो हैं ही किन्तु इन सबके साथ-साथ आध्यात्म,परिवार, रिश्ते एवं त्यौहार-उत्सवों का भी होना अनिवार्य है इनके बगैर जीवन बेरंग हैं |
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कक्षा तीन से आठवीं तक के बच्चों ने मनोरम समूह नृत्य के माध्यम से किया | इसी क्रम में एक अन्य समूह नृत्य की प्रस्तुति देकर बच्चों ने दर्शक दीर्घा को मोहित कर लिया, तो वहीँ शंकरा बैंड ने अपनी एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति देकर समा बांध दिया |
इस अवसर पर जादूगर जितेंद्र ने अपनी अतरंगी जादुई छड़ी से जो जादू के खेल दिखाए उन दृश्यों ने सभी को विस्मित कर दिया | वहीँ संगीत शिक्षक दिव्यानंद ने अपने मोहक एकल गीत के माध्यम से सभी को आनंदित किया | इसी के साथ विविध खेलों का आनंद बच्चों एवं अभिभावकों ने उठाया |
सभी ने मुज़िकल चेयर,हाउज़ी,लेमन बैलेंसिंग रेस,रिंग गेम,डार्ट गेम,मिनी बास्केट बॉल,सिनियर बास्केट बॉल,फिस कैच,गेसिंग गेम,वॉटर बकेट एंड क्वायन,पिकअप द कप,बैलून शूटिंग गेम,ग्लास एंड बॉल गेम,ग्लास पिरामिड गेम,टिक-टैक-टो गेम,बच्चों एवं अभिभावकों का क्रिकेट मैच, टग ऑफवॉर,तीरंदाजी,निशानेबाज़ी,घुड़सवारी इत्यादि के साथ- साथ मिक्की माउस, और झूलों का भी आनंद उठाया |
इस अवसर पर सभी के विशेष आकर्षण क केंद्र रहा नेल आर्ट एवं मेहंदी कार्नर | सभी ने कार्निवाल का आनंद उठाया और खेल प्रतियोगिताओं में भागीदारी कर ढ़ेरों पुरस्कार जीते |
इस कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज, प्रबंध निदेशक मनोज बजाज ,कार्यकारी निदेशक निदेशक श्यामसुंदर बजाज ,निदेशिका मंजू बुधिया,निदेशिका राधिका बजाज , प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना ,उपप्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी अतिथि अभिभावक वृंद एवं बच्चों के साथ ही अपने विद्यालय के समस्त शिक्षकों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही|
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाच्रार्य आशीष सक्सेना जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया| कार्यक्रम का संचालन सिम्रित कौर एवं निहारिका भारद्वाज ने किया|
Feb 07 2024, 17:46