*लहरपुर से स्थानांतरण नहीं किया जाता तब तक अनवरत धरना प्रदर्शन व कार्य बहिष्कार जारी रहेगा*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसीलदार के विरुद्ध कार्रवाई न होने से क्षुब्ध लेखपालों ने लेखपाल संघ के आवाहन पर बुधवार को जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया और घोषणा की कि जब तक तहसीलदार का लहरपुर से स्थानांतरण नहीं किया जाता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
ज्ञातव्य है कि, लेखपालों के विरुद्ध अमानवीय ,अभद्र व असंसदीय व्यवहार राजस्व निरीक्षक के द्वारा किए जाने पर लेखपालों ने तहसीलदार से न्याय के लिए मांग पत्र दिया था , जिस पर तहसीलदार ने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर लेखपाल संवर्ग के मान सम्मान को ठेस पहचाने, न्याय के सिद्धांत के विपरीत मांग पत्र पर प्रतिक्रिया दी थी जिससे लेखपाल संवर्ग के मान सम्मान पर हुए आघात के चलते मंगलवार को लेखपाल संघ की स्थानीय शाखा ने पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया था और निर्णय लिया था जब तक तहसीलदार मनीष त्रिपाठी का लहरपुर से स्थानांतरण नहीं किया जाता तब तक अनवरत धरना प्रदर्शन व कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।
लेखपाल संघ के अध्यक्ष अवध यादव ने बताया कि, बुधवार को तहसील प्रांगण में समस्त लेखपालों ने कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर सभी लेखपाल उपस्थित थे। ।
इसी क्रम में लहरपुर बार एसोसिएशन के महासचिव एस के जायसवाल ने बुधवार को प्रमुख सचिव राजस्व परिषद लखनऊ, जिला अधिकारी, अध्यक्ष/ सचिव विधिक परिषद प्रयागराज, आयुक्त महोदय लखनऊ मंडल, अध्यक्ष सचिव राजस्व परिषद को पत्र भेज कर आरोप लगाया है कि विगत 31 जनवरी को अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को दिया था परंतु तहसीलदार के हठ धर्मिता पूर्ण रवैये के चलते अधिवक्ता गण अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे हैं, जिसके चलते निर्णय लिया गया है कि सभी अधिवक्ता जब तक तहसीलदार लहरपुर का स्थानांतरण नहीं हो जाता, तब तक राजस्व न्यायालयों में न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।
Feb 07 2024, 15:37